भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण का ऐलान- आजाद समाज पार्टी लड़ेगी दिल्ली MCD चुनाव
नई दिल्ली. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण (Chandrashekhar Azad Ravan) ने दिल्ली में MCD की सभी 272 सीटों पर अपनी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी विभिन्न मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी. दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने कहा कि भाजपा ने MCD में कोई काम नहीं किया. हमारी जाति के लोगों के लिए कोई सुविधा नहीं है. कोविड में सफाई कर्मचारियों ने अपनी भी जान लगा दी, लेकिन बदले में उन्हें भाजपा ने कुछ नहीं दिया. इस बार हम दिल्ली की सभी एमसीडी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और लोगों के हितों के लिए काम करेंगे.उन्होंने कहा कि हम पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे. पार्टी शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, महिला मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी. कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी चुनाव होने हैं, जहां पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) भी चुनाव लड़ेगी. इसी बीच दिल्ली में आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने दिल्ली नगर निगम के चुनावों में किस्मत आजमाने के लिए 272 वार्डों पर प्रत्याशी उतारने की बात कही है यानी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली की सियासत को आजाद समाज पार्टी ने केंद्र में रखा है.
चंद्रशेखर आजाद की टिप्पणी से यह बात स्पष्ट हो गई कि आने वाले चुनावों में आजाद समाज पार्टी बीजेपी और आम आदमी पार्टी से आमने सामने खेलने के लिए लगभग तैयार है. 272 वार्डों का जिम्मा दिल्ली में नरेन भीकू राम जैन को तीनों निगमों का प्रभारी बनाकर सौंपा गया है. आजाद समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली में भी 272 वार्डों पर 80 फीसदी से ज्यादा बहुजन समाज के लोगों को उतारने की तैयारी कर रही है.