दरभंगा में चुनाव को लेकर गश्ती पर निकले SSP के काफिले पर पथराव
बिहार पंचायत के तीसरे चरण के लिए शु्क्रवार सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई. इस चरण में प्रदेश के 35 जिलों के 50 प्रखंडों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर गांव की सरकार चुनेंगे. तीसरे चरण में 81616 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 38555 पुरुष और 43061 महिला प्रत्याशी हैं. बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के पद के लिए 46757, पंच पद के लिए 16464, मुखिया पद के लिए 6079, पंचायत समिति सदसय के लिए 6706, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 4458 और जिला परिषद सदस्य के लिए 1152 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, तीसरे चरण के लिए 6646 मतदान भवनों में 10529 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. तीसरे चरण का परिणाम 10 और 11 अक्टूबर को सामने आएगा. गौरतबल है कि तीसरे चरण के चुनाव के लिए वोटिंग से पहले ही 3144 उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया जा चुका है. दरअसल, तीसरे चरण में 3144 प्रत्याशियों के विरोध में किसी ने नामांकन नहीं कराया, ऐसे में उन्हें निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया.