खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल होंगे BJP उम्मीदवार, जोबट से सुलोचना रावत लड़ेंगी चुनाव

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव (Madhya Pradesh by election) के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं. आज इन नामों की औपचारिक घोषणा की जाएगी. बीजेपी ने जिन 4 सीटों के लिए जिन 4 चेहर पर भरोसा जताया है उनमें खंडवा लोकसभा सीट से ज्ञानेश्वर पाटिल का नाम तय किया गया है. रैगांव विधानसभा सीट से प्रतिमा बागरी, पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से शिशुपाल यादव और जोबट विधानसभा सीट से सुलोचना रावत का नाम तय किया गया है.

खंडवा से उम्मीदवार तय ज्ञानेश्वर पाटिल आज नामांकन भी दाखिल करेंगे. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे. मध्यप्रदेश में जिन 4 सीटों पर उपचुनाव होना है उसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है. बीजेपी ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि वह शुभ मुहूर्त में अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी यही वजह है कि नवरात्र के पहले दिन बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम सामने आए.

खंडवा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए ज्ञानेश्वर पाटिल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. उनका नाम तय होने के पीछे बड़ी वजह है. पार्टी को आशंका थी कि अगर स्व नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्ष या पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस में से किसी को टिकट दी गई तो भितरघात हो सकता है. यही वजह है कि प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव जब खंडवा में फीडबैक लेने पहुंचे थे तो ज्ञानेश्वर पाटिल का नाम निर्विवाद रूप से सामने आया था. ज्ञानेश्वर पाटिल नन्दकुमार सिंह चौहान के बेहद करीबी रहे हैं. वहीं, रैगांव से प्रतिमा बागरी बीते काफी वक्त से महिला मोर्चे में सक्रिय थीं. उन्हें जिला महामंत्री भी बनाया गया था. उनकी सक्रियता को देखते हुए संगठन ने उन पर भरोसा जताया.

इन पर जताया भरोसा

पृथ्वीपुर सीट से समाजवादी पार्टी से आए शिशुपाल यादव को टिकट दिया गया है. उन्होंने पिछला विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ा था और दूसरे नंबर पर रहे थे. यहां से कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह राठौर ने जीत दर्ज की थी. जोबट सीट पर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई सुलोचना रावत पर बीजेपी ने भरोसा जताया है. सुलोचना रावत तीन बार की कांग्रेस विधायक रह चुकी हैं. बीते दिनों वह अपने बेटे विशाल रावत के साथ बीजेपी में शामिल हो गई थीं.

Related Articles

Back to top button