नोएडा: कंपनी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
नोएडा. नोएडा (Noida) के सेक्टर- 20 थाना क्षेत्र में एक बड़ी खबर सामने आई है. प्लास्टिक के साइन बोर्ड बनाने वाली एक कंपनी में मंगलवार रात को आग (Fire) लग गई. मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के डी-14 सेक्टर 10 में स्थित एक कंपनी (Company) में मंगलवार देर रात भयंकर आग लग गई. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची. सीएफओ ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि आग के कारण कोई जनहानि नहीं हुई है. आग के कारणों तथा उससे हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के वेस्ट जिला अंतर्गत मायापुरी इलाके (Mayapuri Area) की एक झुग्गी में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट हो गया था. इसमें दो लोगों की मौत पहले ही हो गई थी. वहीं, अब अस्पताल में भर्ती तीन घायलों ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना में कुल पांच लोग घायल हुए थे जिसमें अब सभी की मौत हो गई है.
तीन लोगों की मौत मंगलवार को हो गई थी
जानकारी के मुताबिक, विस्फोट सिलेंडर के लीक होने के बाद लगी आग के बाद हुआ था. दम तोडने वालों में पति-पत्नी और तीन युवक शामिल हैं. यह विस्फोट मायापुरी इलाके की झुग्गी में बीते 28 सितंबर को हुआ था. विस्फोट के बाद झुलसने से गंभीर रूप से घायल हो गए झुग्गी में रहने वाले पति-पत्नी और पड़ोस के तीन युवकों को सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) और राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML Hospital) के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया था. इनमें से दो लोगों की मौत सोमवार को और तीन लोगों की मौत मंगलवार को हो गई है.
किसी तरह से आग पर काबू पा लिया था
बताया जाता है कि पड़ोस की झुग्गी में रहने वाले युवक के घर से गैस लीक होने की गंध आ रही थी. इस पर उन्होंने पड़ोसी को जगाने के लिए गेट खटखटाया. जैसे ही वह जगे और युवक ने लाइट ऑन की, वैसे ही जोरदार धमाका हो गया. इसमें उस घर में रहने वाले पति-पत्नी, जगाने गया युवक और उस घर में सो रहे अन्य युवक बुरी तरह झुलस गए थे. तंग गलियों के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच नहीं पाई. लेकिन लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया था.