live :धरने पर बैठे अखिलेश यादव को पुलिस ने लिया हिरासत में, कार्यकर्ताओं पर बरसी लाठियां
लखनऊ: धरने पर बैठे अखिलेश यादव को पुलिस ने हिरासत में लिए. कहा जा रहा है कि उन्हें उनके ही घर में नजरबंद रखा जाएगा. उधर कार्यकर्ताओं को तीतर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज भी शुरू किया है.
अखिलेश यादव ने पुलिस की गाड़ी में आग लगने पर कहा कि यह आंदोलन को कमजोर करने की साजिश है. पुलिस ने खुद ही गाड़ी में आग लगाई है. मुझे जानकारी मिली थाने के सामने गाड़ी में आग लगा दी गई है.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी.पुलिस ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव को लखीमपुर खीरी जाने से रोकने पर गुस्साए सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस की जीप में आग लगा दी.
लखनऊ:अखिलेश यादव प्रोफेसर रामगोपाल यादव को पुलिस लाइन की जगह इको गार्डन की तरफ लेकर जाया जा रहा है.
शाहजहांपुर: लखीमपुर के बवाल के बाद जिले में इंटरनेट सेवाएं की गई बंद. सेवाएं बंद होने से बैंकिंग ऑनलाइन क्लासेस प्रभावित. अग्रिम आदेशों तक इंटरनेट सेवाएं रहेंगी बंद. लखीमपुर में हुए बवाल के बाद जिला प्रशासन ने लिया है निर्णय.
लखनऊ:
सपा समर्थक लखनऊ की उस सड़क पर लेट गए हैं जिससे अखिलेश यादव को पुलिस लेकर जा रही है,
अखिलेश को फिलहाल हिरासत में लिया गया है. लेकिन वहां समर्थक इतने हैं कि गाड़ी रेंगती हुई आगे बढ़ रही है
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद और आराधना मिश्रा को भी किया गया हाउस अरेस्ट