BTech के चार छात्रों को मिला 58-58 लाख रुपये का सैलरी पैकेज

आर्थिक मंदी के मौजूदा दौर में पढ़ाई पूरी होने से पहले नौकरी मिल जाना किसी चमत्कार से कम नहीं। सरकारी आंकड़ों में बेरोजगारों की लगातार लंबी होती फेहरिश्त के बीच यदि लाखों रुपये के पैकेज वाली नौकरी हाथ में हो तो फिर बात ही क्या। कोरोना काल में प्रदेश के इकलौते राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान एमएनएनआईटी से बीटेक की पढ़ाई कर रहे छात्रों को ऐसी ही नौकरी मिली है। एमएनएनआईटी में बीटेक अंतिम वर्ष के छात्रों के कैम्पस सेलेक्शन की तस्वीर तो कुछ ऐसी ही कहानी बयां कर रही है। पिछले 54 दिनों में संस्थान के लगभग एक तिहाई भावी इंजीनियरों को अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल चुकी है। कम्प्यूटर सांइस और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के दो-दो छात्रों का मल्टीनेशनल कंपनियों में सर्वाधिक 57.28-57.28 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर चयन हुआ है।

एमएनएनआईटी में शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए छह अगस्त से ऑनलाइन प्लेसमेंट चल रहा है। प्लेसमेंट में हिस्सा लेने के लिए तकरीबन 900 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। इन 54 दिनों के भीतर तकरीबन 35 फीसदी छात्र-छात्राओं को देश-विदेश की नामीगिरामी कंपनियों ने ऑफर लेटर दिया है। संस्थान में अब तक गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, उबर जैसी कम्पनियां प्लेसमेंट के लिए आ चुकी हैं।

पांच छात्रों को मिला था 51.57 लाख का पैकेज
एमएनएनआईटी में शैक्षिक सत्र 2020-21 में तकरीबन 87 फीसदी छात्रों को नौकरी मिली है। इसमें बीटेक के पांच छात्रों को सर्वाधिक 51.57 लाख का पैकेज मिला है। 56 छात्रों को 30 लाख रुपये से अधिक के वार्षिक पैकेज पर नौकरी मिली है। वहीं, शैक्षिक सत्र 2019-20 में 38 छात्रों को 30 लाख से अधिक पैकेज मिला था। इसमें सर्वाधिक 49 लाख का पैकेज एक छात्र को मिला था। इसी प्रकार शैक्षिक सत्र 2018-19 में 10 छात्रों को 30 लाख रुपये से ज्यादा का पैकेज मिला था। इसमें सर्वाधिक 36 लाख का पैकेज था।

प्रो. राकेश नारायण (ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज, एमएनएनआईटी) ने कहा, ‘नए सत्र के लिए संस्थान में 6 अगस्त से प्लेसमेंट शुरू है। अब तक बीटेक कम्प्यूटर सांइस और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के दो-दो छात्रों का मल्टीनेशनल कंपनियों में सर्वाधिक 57.28-57.28 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर चयन हुआ है। तबरीबन 35 फीसदी छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है।’

Related Articles

Back to top button