महंत नरेंद्र गिरि के कमरे से मिला बाबा स्वीट शॉप अलवर का थैला, जानिए क्या है कनेक्शन!
प्रयागराज. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के संदिग्ध मौत के बाद नए-नए खुलासे सामने आ रहे है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस ने महंत नरेंद्र गिरि के कमरे से बाबा स्वीट शॉप अलवर का एक थैला बरामद किया है. बता दें कि राजस्थान के अलवर शहर का कलाकंद पूरे देश में मिठाई के लिए मशहूर है. जांच एजेंसी अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर अलवर का कौन शख्स मंहत नरेंद्र गिरि से मिलने आया था. क्या महंत नरेंद्र गिरि को पसंद थी कलाकंद की मिठाई. सूत्रों के मुताबिक ऐसा लग रहा है मंहत से जल्द ही कोई शख्स अलवर से मिलने आया था. महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि राजस्थान के भीलवाड़ा में आसींद क्षेत्र के सरेरी गांव के निवासी हैं.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में आरोपी आनंद गिरि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महंत नरेंद्र गिरि के अन्य शिष्य की शिकायत पर उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ. हालांकि आनंद गिरि ने गिरफ्तारी से पहले ही अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है. अदालत ने इस मामले में दो अन्य आरोपियों-आनंद गिरि और आद्या प्रसाद तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था.आनंद गिरि राजस्थान के भीलवाड़ा में आसींद क्षेत्र के सरेरी गांव के निवासी हैं. उनका असली नाम अशोक है और उनके पिता का नाम रामेश्वर लाल चोटिया है. वो अपने चार भाइयों में सबसे छोटे हैं. दरअसल साल 1997 में आनंद 12 साल की उम्र में अपना घर छोड़कर हरिद्वार चले गए थे. हरिद्वार में उन्हें नरेंद्र गिरी मिले. मुलाकात होने पर नरेंद्र गिरि ने आनंद से पूछा कि तुम क्या चाहते हो? तो जवाब में आनंद ने कहा था कि वो पढ़ना चाहता है. इसलिए नरेंद्र गिरी ने आनंद को पढ़ाई करवाई और दीक्षा भी दी.