जेईई एडवांस का एडमिट कार्ड 25 सितंबर को, जानिए कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

नई दिल्ली(JEE Advanced Admit Card 2021). संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई एडवांस 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (JEE Advanced Admit Card 2021) 25 सितंबर 2021 को जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in से परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर की ओर से किया जाएगा.

बता दें कि जेईई एडवांस 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर 2021 शाम से शुरू हुई थी. पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 13 सितंबर 2021 से शुरू होने वाली थी,लेकिन जेईई 4 सत्र का परिणाम नहीं घोषित होने के कारण पंजीकरण स्थगित कर दिया गया था.

JEE Advanced Admit Card  2021: दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर 2021 को दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा होगी. वहीं दूसरी पाली में दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक परीक्षा चलेगी. परीक्षा कोरोना प्रोटोकाल के तहत आयोजित की जाएगी.

JEE Advanced Admit Card  2021: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
-होम पेज पर दिए गए JEE Advanced Admit Card  2021 के लिंक पर क्लिक करें.
-यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
-एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
-अब उसे डाउनलोड करें.

Related Articles

Back to top button