आजम खान से तीसरे दिन पूछताछ जारी, ED की 2 सदस्यीय टीम पहुंची सीतापुर जेल
सीतापुर. काफी समय से उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल (Sitapur Jail) में बंद रामपुर (Rampur) के सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगातार पूछताछ कर रहा है. सोमवार से शुरू हुई पूछताछ आज तीसरे दिन बुधवार को भी जारी है. आज ईडी की 2 सदस्यीय टीम सीतापुर जेल पहुंची है. बता दें आजम खान से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ये पूछताछ चल रही है.
जानकारी के अनुसार ईडी टीम ने आजम खान से जमीन खरीद-फरोख्त के सिलसिले में पूछताछ शुरू की है. आजम खान से पूछताछ के लिए कोर्ट ने आदेश दिए थे, जिसके बाद ED टीम ने पूछताछ शुरू की है. बता दें इससे पहले ED की दो सदस्यीय टीम सोमवार की दोपहर ठीक 1.30 बजे प्राइवेट नंबर की इनोवा कार से सीतापुर जेल पहुंची. ईडी के पहुंचते ही जेल में हड़कंप मच गया. गाड़ी ठीक जेल गेट के पास रुकी. जिसमें से दो अधिकारी उतरे और जेल के अंदर चले गए.
बताते चलें कि करीब 1 घण्टे के बाद एक और लग्जरी गाड़ी जेल के अंदर गई, जिस पर भारत सरकार लिखा हुआ था और नीली बत्ती लगी हुई थी. वह गाड़ी भी जेल के मुख्य गेट पर जाकर रुकी और उस गाड़ी से भी एक अधिकारी उतर कर जेल के अंदर चला गया.
बताते चलें कि सोमवार को जेल में बंद आजम खान से ED को पूछताछ करने आना था. ED आजम खान से पूछताछ करने आती उससे पहले रामपुर के सांसद आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा जेल में आजम खान से मिलने पहुंची. तंजीम फातिमा ने जेल पहुंचते ही जेल की सभी औपचारिकतायें पूरी कीं, जिसमें उन्होंने सबसे पहले लाइन में लगकर पर्ची बनवाई और फिर अंदर जाकर पति आजम खान से मुलाकात की.
तन्हाई बैरक में हो रही पूछताछ
बताया जा रहा है कि आजम खान तन्हाई बैरक में रखे गए हैं. टीम वहीं पर पूछताछ के लिए पहुंची. ED की टीम आजम को जेल में बंद उनके बेटे अब्दुल्ला आजम से अलग कर एकांत में ले गई. जहां उनसे काफी देर तक पूछताछ होती रही. इसके अलावा आजम से जमीन खरीद-फरोख्त के मामले में पूछताछ की जा रही है, जिससे आजम खां की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. हाल ही में आजम खां लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल से इलाज करा कर सीतापुर जेल लौटे हैं.