अमेठी पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष भाजपा पर रहे हमलावर
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल आज अमेठी जिले के दौरे पर हैं । इस दौरान वह अमेठी जिले के सभी चार विधानसभाओं में जनसभा कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा खेत, खलिहान, कुटीर, उद्योग बचाओ रोजगार दो, किसान नौजवान पटेल यात्रा का सबसे पहला पड़ाव जिले के जगदीशपुर विधानसभा में रहा । जहां पर सपा कार्यकर्ताओं ने बड़े ही जोशो खरोश के साथ अपने अध्यक्ष का जगह-जगह पर स्वागत किया। जगदीशपुर विधानसभा में ढोल नगाड़ा के साथ नरेश उत्तम पटेल का जमकर स्वागत किया गया । वहीं पर जगदीशपुर विधानसभा प्रभारी ने प्रदेश अध्यक्ष को गदा देकर सम्मानित किया। जिसके बाद उन्होंने जगदीशपुर विधानसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला । नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि सूबे की सरकार ने किसानों और नौजवानों के साथ धोखा किया है। किसानों की आय दोगुनी का धोखा नौजवानों से नौकरी का धोखा किया है। बीजेपी सरकार में लगातार महंगाई बढ़ी हुई है डीजल पेट्रोल गैस शिक्षा स्वास्थ्य सब महंगे हुए हैं और जनता को गुमराह किया जा रहा है । इस सरकार में अपना हक मांगने पर पानी के फुहारे और लाठियां बरसाई जाती है तथा आंसू गैस के गोले छोड़े जाते हैं। सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को देश विरोधी बताया ।
प्रदेश अध्यक्ष ने सपा कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि इस बार चुनाव में पोलिंग बूथ पर एजेंट बनने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं। क्योंकि ईवीएम को कौन देखेगा क्योंकि चुनाव ईवीएम द्वारा होगा ,60 साल के ऊपर के मतदाताओं का सहयोग करें । इस बार अमेठी की सभी सीटें समाजवादी पार्टी जीतेगी। इसके उपरांत वह तिलोई तहसील के मोहनगंज पहुंचे जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात जनसभा को संबोधित किया और मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा ने सबका साथ सबका विकास की जुमलेबाजी कर कर सब का सत्यानाश कर दिया है। किसान मजदूर नौजवान और कुटीर उद्योग करने वाले तथा छोटे छोटे कारोबार करने वाले लोगों का बेड़ा गर्क कर दिया है । लिए भाजपा से सब लोग उठ गए हैं 2022 में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को चुनने के लिए लोग लामबंद हो रहे हैं इस चुनाव में सारा का सारा वोट समाजवादी पार्टी को ही मिलेगा । 5 वर्ष में योगी जी ने जो भाषा बोला है जो मर्यादा तार-तार किया है उन्होंने लोकतंत्र को कमजोर किया है तथा सामाजिक समरसता को खराब किया है और आर्थिक विषमता को बुलाया है किसानों की फसलों को लूटा है। भारतीय जनता पार्टी से जनता त्रस्त है इसीलिए समाजवादी पार्टी की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा है । अखिलेश यादव जी का जो एजेंडा है जो विकास का तरीका है जो उनकी कार्यकुशलता है उससे लोग प्रभावित हो रहे हैं और अखिलेश जी को 2022 में जनता मुख्यमंत्री बनाएगी।