Bigg Boss 15: पहले के सभी सीजन्स से खास होगा बिग बॉस, जानें कब, कहां और कैसे देख सकेंगे शो
‘बिग बॉस ओटीटी’ के फिनाले (Bigg Boss OTT finale) के बाद अब टीवी पर आने वाले ‘बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15)’ को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. ‘बिग बॉस ओटीटी’ विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) के ट्रॉफी थामने के साथ मेकर्स ने फैंस को सलमान खान (Salman Khan) के शो को लेकर नया अपडेट दिया, जिसको जानने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ‘बिग बॉस 15’ की प्रीमियर डेट अनाउंस कर दी गई है. मेकर्स ने 3 अक्टूबर के बजाय 2 अक्टूबर को 15वें सीजन की शुरूआत करने का फैसला किया है. इस बदलाव के साथ ही ‘बिग बॉस 15’ में एक नए ट्विस्ट की अनाउंसमेंट भी की है.
शो की प्रीमियर डेट की अनाउंसमेंट के साथ मेकर्स ने एक बार फिर घर में होने वाले कुछ ट्विस्ट के बारे में भी बड़ा हिंट दिया गया है. शो इस बार थोड़ा से हटकर होने वाला है. शो इस बार थीम जंगल पर आधारित होगा, जिसमें कंटेस्टेंट्स को कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा
घर में आने वाले कंटेस्टेंट्स को सोने के साथ-साथ अन्य सुविधाओं की परेशानी होने वाली है, इसका इशारा होस्ट सलमान खान ने दिया है. बिग बॉस 15′ 2 अक्टूबर (शनिवार) को रात 9:30 बजे कलर्स चैनल पर प्रीमियर किया जाएगा. इस सीजन को सलमान खान होस्ट करेंगे. इस सीजन के साथ एक्ट्रेस रेखा भी जुड़ रही हैं. वह शो में ‘ट्री ऑफ फॉर्च्यून’ का हिस्सा बनेंगी.
मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया है- ‘हर सीजन में होता है एक नया ट्विस्ट, बिग बॉस का यह सीजन भी लाएगा सदस्यों के लिए नई-नई समस्याएं. सफर होगा उनका, मगर एंटरटेनमेंट हमारा. तो क्या रेडी हैं आप बिग बॉस 15 की प्रीमियर नाइट के लिए… 2 अक्टूबर से देखिए, शनिवार-रविवार 9.30 बजे और सोमवार-शुक्रवार 10.30 बजे, केवल कलर्स पर.’
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ के ग्रैंड फिनाले की शुरुआत में प्रतीक सहजपाल विनर बनने की रेस से बाहर होने का फैसला लिया था. उन्होंने सूटकेस लेकर ‘बिग बॉस 15’ का टिकट लेना का निर्णय लिया. वह सीजन 15 के पहले कंटस्टेंट बन गए हैं.