राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे प्रयागराज, राज्यपाल आनंदी बेन और CM योगी ने किया स्वागत

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) शनिवार को यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) पहुंच गए हैं. वे इलाहाबाद हाईकोर्ट में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यहां वह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं के चैंबर एवं पार्किंग के लिए मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का शिलान्यास करेंगे. राष्ट्रपति का प्रयागराज में तकरीबन 6 घंटे तक रहने का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई एनवी रमना भी शामिल होंगे.

राष्ट्रपति अपने विशेष विमान से 10.30 बजे बम्हरौली एयरपोर्ट उतरेंगे. वहां से वह हेलीकॉप्टर द्वारा पोलो ग्राउंड पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक भी शामिल होंगे.

Related Articles

Back to top button