यूट्यूबर कैरी मिनाती के खिलाफ केस दर्ज,
दिल्ली के वकील ने लगाया महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप
मशहूर यूट्यूबर अजय नागर उर्फ कैरी मिनाती के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है। कैरी मिनाती पर अपने चैनल में महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप है। यूट्यूबर के खिलाफ यह शिकायत दिल्ली के एक वकील गौरव गुलाटी ने दर्ज कराई है।
गौरव गुलाटी ने कैरी के खिलाफ वीडियोज में महिलाओं की अशोभनीय छवि पेश किए जाने का आरोप लगाया है और 354, 509, 293 और 3/6/7 के तहत मामला दर्ज कराया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कैरी मिनाती अपने वीडियोज में महिलाओं पर भद्दे सेक्शुल कॉमेंट करते हैं, अपने यूट्यूब चैनल पर आपत्तिजनक कॉन्टेंट डालते हैं और महिलाओं की छवि को गलत दिखाते हुए अश्लील भाषा और इशारों में बात करते हैं।
बता दें, कैरी मिनाती भारत के मशहूर यूट्यूबर्स में से एक हैं। यूट्यूब पर उनके 3 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। वह मशहूर मुद्दों और कई टॉप पर्सनेलिटीज पर रोस्ट वीडियोज बना चुके हैं। वह जल्द ही अजय देवगन की फिल्म ‘मेडे’ में एक छोटी सी भूमिका से बॉलिवुड में डेब्यू भी करने जा रहे हैं।