भारत और तालिबान सरकार को लेकर पूर्व विदेश मंत्री रहे यशवंत सिन्हा का बड़ा बयान
नई दिल्लीः तालिबान द्वारा कार्यवाहक सरकार बनाने की घोषणा करने के साथ ही पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि भारत, अफगानिस्तान में बनी नई सरकार के साथ काम नहीं कर सकता और उसे नहीं करना चाहिए।
सिन्हा ने ट्वीट किया, “भारत अफगानिस्तान में तालिबान की इस सरकार के साथ काम नहीं कर सकता और उसे नहीं करना चाहिए।” सिन्हा ने इस बयान से कुछ हफ्ते पहले मीडिया को दिए साक्षात्कार में कहा था कि भारत को तालिबान के साथ “खुले दिमाग” से पेश आना चाहिए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया था कि भारत को काबुल में दूतावास खोलना चाहिए और अपने राजदूत को वापस भेजना चाहिए।