चुनाव से पहले अल्पसंख्यक वर्ग को अपने साथ जोड़ेगी बीजेपी, बनाया ये खास प्लान
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा (BJP) हर वर्ग को अपने पक्ष में लाने का प्रयास कर रही है. इसके लिए बीजेपी कई तरह के कार्यक्रम और सम्मेलनों का आयोजन कर रही है. इसी के तहत अब अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप झेलने वाली बीजेपी ने अल्पसंख्यक समुदाय को रिझाने के लिए एक रोडमैप तैयार किया है. पार्टी ने हर विधानसभा क्षेत्र में 5 हज़ार अल्पसंख्यकों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने में लगा हुआ है.
बीजेपी आलाकमान ने पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा को अहम ज़िम्मेदारी दी है. अब पार्टी का अल्पसंख्यक मोर्चा यूपी में अल्पसंख्यक वर्ग के बीच जायेगा और उसको बीजेपी के साथ जोड़ने का काम करेगा. इसके लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जाएंगे उसके लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है. जल्दी ही पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से इस कार्यक्रम के लिए 2 प्रभारी भी नियुक्त किये जायेंगे. यूपी बीजेपी ने इस कार्यक्रम के तहत 1 करोड़ से अधिक अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों से संपर्क साधने का लक्ष्य रखा है.
एक कार्यकर्ता को 100 अल्पसंख्यक वोटरों तक पहुंचने की जिम्मेदारी
राज्य की एक विधानसभा सीटों पर 50 कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी. वह अपने क्षेत्र में जाकर अल्पसंख्यक समाज के लोगों से चर्चा करेंगे. एक कार्यकर्ता को 100 अल्पसंख्यक वोटरों तक पहुंचने की जिम्मेदारी दी गई है. यूपी के दो दर्जन ऐसे जिले हैं जहां 20 से 60 फीसदी तक मुस्लिम आबादी है. करीब 44 हजार कार्यकर्ता अल्पसंख्यक समुदाय के बीच जाकर केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे.
सितंबर के अंत में होगी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक
इसको लेकर सितंबर के आखिर में लखनऊ में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक होगी. 2014 से लेकर अब तक केंद्र सरकार द्वारा किये गए कार्यों व 2017 से यूपी सरकार द्वारा किये कार्यो के बारे में अल्पसंख्यकों को बताया जाएगा. जिसमे किस तरह से सरकार की योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक वर्ग को हुआ है उस पर विशेष जोर रहेगा.