पर्सनल लोन से आप भी पैसों की समस्या को कर सकते हैं दूर, यहां जानें इसके 5 फायदे
पैसों की जरूरत पड़ने पर पर्सनल लोन सही ऑप्शन हो सकता है। कई बैंक 9% से भी कम ब्याज दर पर लोन दे रहे हैं। इसके अलावा SBI और पंजाब नेशनल बैंक ने पर्सनल लोन पर प्रोसेस फीस न लेने का फैसला किया है। पर्सनल लोन लेने के कई फायदे हैं। यहां हम आपको इन फायदों के बारे में बता रहे हैं।
सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होती
पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन है और इसीलिए आवेदक को लोन के लिए कोई सिक्योरिटी नहीं देनी पड़ती है। आमतौर पर बैंक उधारकर्ता की आय, कैश-फ्लो, क्रेडिट स्कोर और री-पेमेंट क्षमता को देखकर ये लोन देते हैं। इसी आधार पर लोन की रकम और ब्याज दर तय होती है। अच्छी री-पेमेंट कैपेसिटी, अच्छा क्रेडिट स्कोर और इनकम से आवेदक को कम ब्याज पर लोन मिल जाता है।
अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं पर्सनल लोन का उपयोग
पर्सनल लोन के पैसों का उपयोग आप अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं। अगर कोरोना काल में आपको अपने मेडिकल खर्चों या अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत है तो आप पर्सनल लोन लेकर अपनी इन जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। पर्सनल लोन की राशि सीधे उधारकर्ता को दी जाती है। पर्सनल लोन लेने के मकसद को बताना जरूरी नहीं रहता है।
अपने हिसाब से चुन सकते हैं लोन की अवधि
पर्सनल लोन के साथ फ्लेक्सिबल री-पेमेंट अवधि जुड़ी रहती है जो आमतौर पर 12 महीनों से 60 महीनों के बीच में होती है। ऐसे में आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन कितनी अवधि के लिए लेना है, ये चुन सकते हैं। पर्सनल लोन के साथ प्री-पेमेंट और प्री-क्लोजर चार्ज भी जुड़े रहते हैं।
प्री-अप्रूव्ड होने पर आसानी से मिलता है लोन
यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो बैंक आपको प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ऑफर कर सकता है। इसमें मिनिमम पेपर वर्क के साथ तुरंत लोन मिलता है। लोन के लिए आवेदन बैंक द्वारा प्रदान किए गए लिंक के माध्यम से या ऑनलाइन बैंकिंग में लॉग इन करके किया जा सकता है। आपके द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद राशि को कुछ ही मिनटों में सीधे आपके बैंक खाते में क्रेडिट कर दिया जाता है। ये लोन आपको आसानी से और कम ब्याज दर पर मिलता है।
ले सकते हैं टैक्स छूट
पर्सनल लोन पर टैक्स नहीं लगता है, क्योंकि लोन की रकम को इनकम नहीं माना जाता, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपने लोन किसी लीगल सोर्स जैसे बैंक या NBFC से लिया हो। हालांकि लोन पर टैक्स छूट का लाभ लेने के लिए आपको कई डॉक्युमेंट्स शो करने होंगे। इनमें खर्च का वाउचर, बैंक का सर्टिफिकेट, सैंक्शन लेटर और ऑडिटर का लेटर आदि डॉक्युमेंट्स शामिल हैं।
पंजाब नेशनल बैंक और SBI ने प्रोसेस फीस माफ की
पंजाब नेशनल बैंक ने होम लोन, व्हीकल लोन, माई प्रॉपर्टी लोन, पर्सनल लोन, पेंशन लोन और गोल्ड लोन जैसे प्रोडक्ट पर 31 दिसंबर तक प्रोसेसिंग फीस नहीं लेने का फैसला किया है। SBI भी होम, पर्सनल, कार और गोल्ड लोन पर 14 सितंबर तक प्रोसेसिग फीस नहीं लेगा।
कौन-सा बैंक किस ब्याज दर पर दे रहा लोन
बैंकब्याज दर (%)यूको8.45सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया8.45यूनियन बैंक ऑफ इंडिया8.90पंजाब नेशनल बैंक8.95इलाहाबाद बैंक9.05बैंक ऑफ इंडिया9.35SBI9.60