पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के खिलाफ केस दर्ज, योगी सरकार पर की थी अमर्यादित टिप्पणी

रामपुर. पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी (Aziz Qureshi) के खिलाफ रामपुर जनपद के कोतवाली सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज हुआ है. उनके ऊपर योगी सरकार (Yogi Government) पर अमर्यादित टिप्पड़ी करने का आरोप लगा है. दरअसल, रविवार को आजम खान के परिवार से मिलने पहुंचे अजीज कुरैशी ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश की योगी सरकार को शैतान बताया था. आजम खान के खिलाफ दर्ज मुकदमों पर उन्होंने कहा था कि यह लड़ाई शैतान और एक इंसान की लड़ाई हैं.

उनके इस बयान से आहत बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने सिविल लाइन थाने में तहरीर देकर उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया. पुलिस ने अजीज कुरैशी के के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-A, 153-B, 124-A और 505 (1)(b) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. आकाश सक्सेना ने कहा कि पूर्व राज्यपाल आजम खान के परिवार से मिलने पहुंचे थे. वहां से निकलने के बाद जिस तरह का बयान उन्होंने दिया है वह तालिबानी सोच को दिखाता है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग प्रदेश को तालिबान बनाना चाहते हैं, लेकिन उनकी यह मंशा कभी पूरी नहीं होगी. आकाश सक्सेना ने कहा कि उनके बयान के बाद उन्होंने थाने में तहरीर दी, जिस पर मुकदमा कायम हुआ है. यकीन है कि पुलिस आगे भी कार्रवाई करेगी.

की थी ये टिप्पणी
गौरतलब है कि आजम खान के  परिवार से मिलने रामपुर पहुंचे पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे अपनी भाभी के पास और भतीजों के पास आए थे. उन्होंने कहा कि आजम भाई के साथ जो जुल्म, टॉर्चर और ज्यादती वाला ट्रीटमेंट इस गवर्नमेंट ने किया है उसके लिए मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं परिवार को कहने आया था कि हिम्मत रखिए. आप के साथ अल्लाह है.  इंशाल्लाह जीत आपकी ही होगी और इस गवर्मेंट को शर्म आनी चाहिए. जहां सरकार पीछे लगी हो. कोर्ट को मजबूर कर दिया जाए. एक के बाद एक मुकदमा कायम किए जाएं. फिर छूट जाए, फिर सरकार पीछे लग जाए रिवाइव करने के लिए तो यह शैतान की और इंसान की लड़ाई है. शैतान और खून पीने वाले दरिंदे एक तरफ है और एक तरफ इंसान है जो हो रहा है वह हो रहा है हम देख रहे हैं.

Related Articles

Back to top button