खतरनाक हो रहा कोरोना, 24 घंटे में आए 42618 नए केस, 330 ने तोड़ा दम

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्‍या ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है. देश में जिस रफ्तार से कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है उसे देखते हुए तीसरी लहर (Third Wave) की चेतावनी सही साबित होती दिखाई पड़ रही है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 42 हजार 618 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 330 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 29 लाख 45 हजार 907 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 5 हजार 681 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 21 लाख 1 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 40 हजार 225 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 67,72,11,205 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 58,85,687 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

आंकड़ों में जानें राज्‍यों में कोरोना की क्‍या है स्थिति.

केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 29,322 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 41.51 लाख से अधिक हो गए. बीमारी से 131 लोगों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या 21,280 हो गई. नए मामले के बाद राज्य में अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 41,51,455 हो गई है. इस बीच, शुक्रवार को 22,938 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए, जिससे अब तक ठीक हो चुके कुल लोगों की संख्या बढ़कर 38,83,186 हो गई, जबकि अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,46,437 है.

महाराष्‍ट्र में 4,313 नए मरीज आए सामने, 92 की मौत 
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 4,313 नए मरीज मिले तथा 92 और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. इसके बाद राज्य में कुल मामले 64,77,987 हो गए हैं और मृतक संख्या 1,37,643 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज सबसे ज्यादा 35 मौतें पुणे क्षेत्र में हुई हैं. राज्य में संक्रामक रोग से 4,360 और मरीजों के उभरने से संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 62,86,345 हो गई है. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब 50,466 रह गई है.

कर्नाटक में कोरोना के 1,240 नए मामले आए सामने
कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,240 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 29.52 लाख हो गए. इसके साथ ही महामारी से 22 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 37,361 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद अब तक 28,96,079 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी 18,378 मरीज उपचाराधीन हैं.

Related Articles

Back to top button