पीएम मोदी ने की अवनि लेखरा और प्रवीण कुमार की तारीफ, कहा- आप पर गर्व है
नई दिल्ली. टोक्यो पैरालिंपिक्स में भारतीय खिलाड़ी प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद में रजत पदक अपने नाम किया है. कुमार की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. पीएम ने इस मौके पर खिलाड़ी से फोन पर बात की और कड़ी मेहनत की सराहना की. उन्होंने राइफल शूटर अवनि लेखरा को भी दूसरा पदक जीतने पर बधाई दी. दोनों खिलाड़ियों की जीत के साथ ही पदक तालिका में भारत का आंकड़ा 12 पर पहुंच गया था.
प्रवीण कुमार की ‘रजत जीत’ पर पीएम मोदी ने बधाई दी. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ी की मेहनत और उनके माता-पिता, कोच से मिले समर्थन की तारीफ की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘पैरालिम्पिक्स में रजत पदक जीतने पर प्रवीण कुमार पर गर्व है. यह मेडल उनकी कड़ी मेहनत और बेजोड़ समर्पण का परिणाम है. उन्हें बधाई और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.’
पीएम मोदी ने लेखरा की जीत पर लिखा, ‘टोक्यो ओलंपिक्स में और गौरव. अवनी लेखरा की जीत से उत्साहित हूं. उन्हें घर पर कांस्य पदक लाने पर बधाई देता हूं. उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’ खेलों के इस महाकुंभ में भारत का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन देखा जा रहा है. खिलाड़ी 2 स्वर्ण, 6 रजत और 4 कांस्य पदक देश को को दिला चुके हैं.
पदक जीतने का बाद कुमार ने कहा था, ‘मैंने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. मैं अपने कोच डॉक्टर सत्यपाल सिंह का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने मेरा समर्थन किया और प्रोत्साहित किया. मैं SAI, PCI और मेरे परिवार को भी धन्यवाद करना चाहूंगा.’ ईवेंट में कुमार ने 2.07 मीटर ऊंची कूद के साथ एशियन रिकॉर्ड स्थापित किया. वहीं, पहले स्थान पर ब्रिटेन के जोनाथन ब्रूम-एड्वर्ड्स ने 2.10 मीटर की कूद के साथ स्वर्ण पदक जीता. रीयो गेम्स के चैंपियन मासीज लेपियातो ने 2.04 मीटर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. अगस्त में ही पीएम मोदी ने पदक विजेताओं को शुभ संकेत बताया था. उन्होंने खुशी जताई थी कि ओलंपिक और पैरालिंपिक में भारत को पदक दिलाने वाले खिलाड़ी अलग-अलग हिस्सों से आते हैं.