BJP ने BMC के खिलाफ खोला मोर्चा, पूछा- कहां खर्च किए 1.50 लाख करोड़ रुपये
मुंबई. भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के खिलाफ मोर्चा निकाला. बीजेपी का कहना है कि ये मोर्चा BMC के खराब शासन के खिलाफ निकाला गया. इसी दौरान भाजपा विधायक आशीष शेलार ने आरोप लगाया कि शिवसेना शासित बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने पिछले पांच सालों में 1.50 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का दावा किया है, लेकिन उसका कोई नामो-निशान नहीं है. बता दें कि अगले साल BMC के चुनाव होने हैं.
इस मौके पर अंधेरी पश्चिम के विधायक अमित सतम ने बीएमसी के ऑफिस पर सांकेतिक ताला लगाया. उन्होंने कहा कि आज़ाद भारत के इतिहास में BMC का घोटाला सबसे बड़ा है. उन्होंने कहा, ‘ये घोटाला 2जी, 3जी, कोयला और कॉमनवेल्थ घोटाले से भी बड़ा है. हमने आज BMC के घोटाले को उजागर करने के लिए ऑफिस के बाहर ताला लगाया है.’
कहां गए डेढ़ लाख करोड़?
भाजपा विधायक आशीष शेलार ने कहा कि जब नई परियोजनाओं को लागू करने की बात आती है तो मुंबई के चुनिंदा इलाकों को ही प्राथमिकता दी जाती है. उन्होंने कहा, ‘बीएमसी का औसत सालाना बजट 30,000 करोड़ रुपये से 34,000 करोड़ रुपये के बीच है. यहां तक कि अगर आप मानते हैं कि निगम ने हर साल 30,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, तो पिछले पांच वर्षों में बीएमसी द्वारा खर्च किए गए 1.50 लाख करोड़ रुपये का कोई नामो-निशान नहीं है. शहर में न तो नई सड़कें बनाई गईं हैं और न ही लोगों के लिए नया बुनियादी ढांचा बना है.’
भेदभाव का आरोप
राज्य के पूर्व मंत्री ने कहा, ‘बीएमसी पर शासन करने वालों को इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब देना होगा. शिवेसना की ओर से शेलार के दावे पर कोई बयान नहीं आया है. मुंबई के विधायक शेलार ने बीएमसी पर परियोजनाओं के आवंटन में भेदभाव का आरोप लगाया.’
भाजपा नेता ने कहा, ‘बीएमसी मुंबई में केवल दो क्षेत्र कलानगर और वर्ली में काम कराती है. मुंबई में जो भी प्रोजेक्ट आते हैं, उन्हें वहीं लागू किया जाता है. मुंबई के बाकी हिस्सों से सौतेला व्यवहार क्यों होता है.’