हटेगी किराए की लिमिट:फ्लाइट के किराए की अधिकतम और न्यूनतम सीमा हटेगी, यात्रियों की बढ़ रही है संख्या
बहुत जल्द फ्लाइट के अधिकतम और न्यूनतम किराए की सीमा खत्म हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि अभी भी कॉर्पोरेट कंपनियों के अधिकारी चार्टर्ड फ्लाइट का ही इस्तेमाल कर रहे हैं।
8 अरब डॉलर के नुकसान की आशंका
वैसे एयरलाइंस कंपनियों को अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच 8 अरब डॉलर के नुकसान की आशंका है। उधर, जो यात्री ज्यादातर फ्लाइट्स से यात्रा करते हैं, वे अब ज्यादा संख्या में आ रहे हैं। यहां तक कि छोटे शहरों जैसे मुंबई से बनारस या फिर पटना से दिल्ली जैसे रूट पर भी फ्लाइट्स अब भर-भर कर जा रही हैं। ऐसे में सिविल एविएशन मंत्रालय किराए पर लगी सीमा को हटाने की योजना बना रहा है। किराए पर अधिकतम और न्यूनतम सीमा पिछले साल मई में तय की गई थी।
13 अगस्त को बढ़ी थी किराए की सीमा
13 अगस्त को सिविल एविएशन मंत्रालय ने किराए की सीमा में अधिकतम 13% और कम से कम 10% की बढ़त की थी। इस वजह से 40 मिनट वाले रूट पर कम से कम किराया 2,900 रुपए हो गया था। जबकि अधिकतम किराया 8,800 रुपए हो गया था। इससे पहले जून में भी सरकार ने न्यूनतम हवाई किराए में 13% से 16% तक की बढ़ोतरी की थी। किराए की सीमा हटने के बाद विमानन कंपनियां अपने हिसाब से कम या ज्यादा किराया तय कर सकती हैं। इसमें यात्रियों को घाटा और फायदा दोनों हो सकता है।
कॉर्पोरेट यात्रियों की बढ़ रही है संख्या
इंडिगो में कॉर्पोरेट यात्रियों के ट्रैवेल करने का अनुपात कोरोना से पहले की तुलना में 35% पर पहुंच गया है। बहुत जल्द यह 50% तक जा सकता है। सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले हफ्ते कुछ एयरलाइंस के टॉप अधिकारियों के साथ किराए की सीमा को लेकर बात की थी। हालांकि इस पर कुछ फैसला नहीं हो पाया था।
जल्द ही हो सकती है केंद्रीय मंत्री के साथ मीटिंग
सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जल्द ही एक और मीटिंग होने वाली है। उसके बाद इस पर फैसला लिया जा सकता है। पिछली मीटिंग में विस्तारा, इंडिगो, एयर एशिया और स्पाइसजेट के साथ गो एयर के सीईओ शामिल थे। हालांकि कुछ फ्लाइट्स कंपनियों का मानना है कि जब तक कोरोना की पहली वाली स्थिति में यात्रियों की संख्या नहीं पहुंचती है, तब तक किराए की सीमा को नहीं हटाना चाहिए।
ग्लोबल एयरलाइंस बॉडी इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) किराए की सीमा को हटाने के पक्ष में है। जुलाई के आखिरी सप्ताह की तुलना में अगस्त के पहले सप्ताह में देश में हवाई यात्रियों की संख्या 36% बढ़ गई है। बढ़ोतरी की अहम वजह इकोनॉमिक एक्टिविटी और कम किराया है। हवाई कंपनियों को अभी पूरी फ्लाइट्स को उड़ाने की मंजूरी नहीं है।