सास ने मोबाइल छीना तो बहू दो मासूम बच्चियों समेत कुएं में कूदी, मां-बेटी की मौत
मोबाइल फोन जहां एक तरफ दूर बैठों लोगों से दूरियां कम करते हैं वहीं घर के सदस्यों में टकराव की स्थिति भी पैदा करते हैं। अब तो आलम यह है कि अगर परिवार के सदस्य ड्राइंगरुम में एक साथ बैठे हो तो सभी हंसी मजाक या दुख सुख करने की बजाय अपने अपने मोबाइल पर वयस्त होते हैं। हालात यह है कि अपने रूठे तो रूठे लेकिन मोबाइल एक पल के लिए भी आंखों से दूर नहीं होना चाहिए। कई बार तो झगड़े बढ़ जाते हैं। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक महिला महज मोबाइल के लिये अपनी 2 बेटियों सहित कुएं में कूद गई। जिसमें मां और 1 बेटी की मौत हो गई तो वहीं एक बेटी कुएं के पाट (ईंटों) में फंसने से बच गई है।
जानकारी के मुताबिक छतरपुर जिले के सटई थाना क्षेत्र के ग्राम पारवा निवासी 25 वर्षीय रानी यादव पति कन्हैया यादव का अपनी सास से मोबाइल चलाने को लेकर झगड़ा हो गया था। (उस समय पति घर पर नहीं था वह भैंसे चराने जांगल गया हुआ था) जहां सास ने बहू का मोबाइल छीनकर रख लिया था जिससे नाराज बहू दूसरे दिन रोजाना की तरह नित्य क्रिया के लिए जानवरों को चारा-पानी-भूसा-खाना देने गई और वहां से लौटते समय रास्ते के कुएं में अपने दोनों बच्चे 4 और 10 माह की बच्ची को लेकर कुएं में कूद गई जिसमें महिला रानी यादव और उसकी 10 माह की बच्ची की डूबने से मौत हो गई तो वहीं 4 साल की बच्ची कुएं की ईंटों (पाट) में फंस जाने से गिर न सकी तो बच गई। मामले में पुलिस सटई थाना पुलिस द्वारा शवों का पंचनामा बनाकर PM के लिए भेज दिया है। और PM कराकर परिजनों को सौंप दिया है।