किसानों पर लाठीचार्ज दमन की नीति पूर्व विधायक वीरपाल राठी
हरियाणा के करनाल जनपद में टोल प्लाजा पर किसानों पर हुए लाठीचार्ज के मामले में राष्ट्रीय लोकदल सुप्रीमो जयंत चौधरी के निर्देश के बाद राष्ट्रीय लोकदल का एक डेलिगेशन क्षेत्रीय अध्यक्ष यशवीर सिंह की अगुवाई में करनाल पहुंचा और लाठीचार्ज में घायल हुए किसानों का हाल-चाल जाना और पूरे घटना की जानकारी ली। यह डेलिगेशन एक रिपोर्ट तैयार कर जयंत चौधरी को सौपेगा। जिसके बाद इस प्रकरण में राष्ट्रीय लोकदल आगे की रणनीति तैयार करेगा। किसानों का हाल चाल जानने के बाद शामली पहुँचे डेलिगेशन के सदस्य पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने कहा कि वह जयंत चौधरी जी से बात करेंगे और किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जाम करने का काम करेंगे।
आपको बता दें कि बीते कल हरियाणा राज्य के करनाल जिले में टोल प्लाजा पर किसानों पर हुए लाठीचार्ज में घायल किसानों का हाल-चाल जानने के लिए राष्ट्रीय लोकदल का एक डेलिगेशन आज करनाल पहुँचा। जहां पर उन्होंने अस्पताल में भर्ती किसानों का हालचाल जाना और पूरे प्रकरण की जानकारी ली और एक रिपोर्ट तैयार की जिस रिपोर्ट को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को सौंपा जाएगा। हरियाणा से किसानों से मिलकर शामली पहुँचे इस डेलिगेशन ने बताया कि करनाल में बहुत ही बर्बरता पूर्ण तरीके से किसानों पर लाठीचार्ज किया गया है जो कि पूर्ण रूप से गलत है, क्या अब इस लोकतांत्रिक देश में किसान अपना विरोध प्रदर्शन भी नहीं कर सकता। किसानों पर हुए इस लाठीचार्ज को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि इसकी जांच कराई जाएगी, जिस पर विधायक ने कहा कि जांच क्या कराई जाएगी अधिकारी तभी लाठीचार्ज करते हैं जब उन्हें ऊपर से कोई डायरेक्शन होता है नहीं तो अधिकारियों की क्या हिम्मत की वो किसानों पर लाठी बरस दे। विधायक वीरपाल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी बहुत साल पहले ही एक बात कह गए थे कि जो भी मेरे विरोधी हैं वह अगर मुझे वोट नहीं देना चाहते तो वह किसी और पार्टी को वोट दें लेकिन संघों की पार्टी को वोट ना दें क्योंकि अगर संघियो का कब्ज़ा इस देश पर हो गया तो देश को आजादी के लिए दूसरी लड़ाई लड़नी पड़ेगी। विधायक ने कहा कि मेरी तो अपनी इच्छा है और वह पार्टी के अध्यक्ष और अन्य लोगों से भी बात करेंगे कि हरियाणा के किसानों के समर्थन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जाम किया जाए।