प्रयागराज: जन्माष्टमी पर सजे बाजार,लड्डूगोपाल के लिए डिज़ाइनर पोशाक बनी आकर्षण
कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों के चलते बाजारों में भी रौनक लगने लगी है.बाजार में तरह-तरह की झाकियां, वस्त्र, फूल-मालाएं, आसन, श्रृंगार सामग्री आदि बिक रहे हैं. जिन्हें खरीदने के लिए लोग भी बड़ी संख्या में उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं. आस्था नगरी प्रयागराज में भी जन्माष्टमी का विशेष महत्व होता है जिसका असर जन्माष्टमी से पहले बाजार और लोगों की खरीदारी में साफ दिखाई देता है. बाजार में इस बार विभिन्न प्रकार के साजोसमान बिक रहे हैं साथ ही कान्हा के डिज़ाइनर कपड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
प्रयागराज में हल्की सी बारिश होते ही ना सिर्फ सड़कों पर जलभराव की समस्या से लोगों को समाना करना पड़ रहा है बल्कि सड़कों के गड्ढे हादसे को दावत दे रहें हैं.जिसकी बानगी शहर के व्यस्त चौराहों में से एक मोहाल चौराहे पर देखने को मिल रही हैं. सबसे ज्यादा परेशानी पैदल चलने वालों को झेलनी पड़ रही है. ऐसी सड़कें विकास कार्यों की गुणवत्ता की भी पोल खोल रही हैं.