श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने आज मथुरा जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

मथुरा. ब्रज की होली से सराबोर हो चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अब कृष्ण जन्माष्टमी (Sri Krishna Janmashtami) मनाने कान्हा की नगरी मथुरा (Mathura) जाएंगे. मुख्यमंत्री सोमवार दोपहर वृन्दावन पहुंचकर बांके बिहारी का दर्शन कर उनके जन्मोत्सव में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम प्रशासन को मिल गया है. इसे लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है. श्रीकृष्ण की नगरी में मुख्यमंत्री करीब दो घंटे रुकेंगे. इस दौरान वह संतों से मुलाकात करेंगे. श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर कन्हैया के दर्शन करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने जन्मोत्सव की तैयारियों को अंजाम दिया है. ब्रज तीर्थ विकास परिषद इस उत्सव में सांस्कृतिक रंग भरने के लिए तीन दिवसीय आयोजन कर रहा है. मथुरा के सभी प्रवेश द्वार सजाए हैं. श्रीकृष्ण जन्मभूमि तक जाने वाले सभी रास्तों को सजाया संवारा गया है. अनेक मंच सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए तैयार हो रहे हैं. ब्रज तीर्थ विकास परिषद के साथ ही नगर निगम ने व्यवस्थाओं में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

Related Articles

Back to top button