पीएम मोदी आज करेंगे मन की बात, कोरोना की तीसरी लहर और अफगानिस्तान संकट पर हो सकता है फोकस
प्रधानमंत्री आज सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात को संबोधित करेंगे। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद भारत सरकार ने सराहनीय कार्य करते हुए अपने नागरिकों के साथ ही अफगानी सिखों और हिंदुओं को सुरक्षित निकाला है। सभी की नजर इस पर रहेगी कि पीएम मोदी अफगानिस्तान और तालिबान के मुद्दे पर क्या बोलते हैं। वहीं देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। त्योहरों की शुरुआत भी हो चुकी है। ऐसे में पीएम मोदी सावधानी से त्योहार मनाने की अपील कर सकते हैं। वहीं कोरोना महामारी के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है। इस पर भी पीएम मोदी बोल सकते हैं।
: कहां होगा सीधा प्रसारण
Mann ki Baat कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क और आकाशवाणी की समाचार वेबसाइट www.newsonair.com और newsonair मोबाइल ऐप पर भी किया जाएगा। इसे आकाशवाणी, डीडी न्यूज और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।