दबंगों ने कोटेदार के साथ की मारपीट,मुकदमा दर्ज
गाजीपुर।बहरियाबाद के अराजी कस्बा में राशन वितरण में धांधली का आरोप लगाकर दबंगों ने कोटेदार और उसके परिजनों पर हमला बोल दिया जिससे कोटेदार,उसके भाई और घर की महिलाओं समेत कई लोग घायल हो गये।मामले में बहरियाबाद पुलिस ने आरोपियों पर एस-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा तो दर्ज कर लिया है पर अभी भी कोटेदार और उसका परिवार दहशत में है।मारपीट में घायल कोटेदार के पुत्र पंकज सोनकर ने बताया की गांव के ही एक समुदाय के लोग पहले से ही मारपीट की योजना बनाकर राशन लेने आये थे और नियमतया एक यूनिट पर दो किलो चावल और तीन किलो गेहूं का वितरण किया जाता है पर ये लोग सभी यूनिट पर केवल चावल की मांग कर रहे थे और इसी बात को लेकर मारपीट पर उतारू हो गये और मेरे और पूरे परिवार को जमकर पीटा और ये सब वर्तमान ग्राम प्रधान के इशारे पर किया गया।जब हमलोगों ने पुलिस को सूचना दी तो बहरियाबाद थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौजूदा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल खालिद को हिरासत में लिया और सभी नौ आरोपियों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।