यूपी बीएड जेईई परीक्षा परिणाम आज, जानिए आधिकारिक वेबसाइट और अपलोड किए जाने का समय
बीएड में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों का इंतजार अब बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है। 6 अगस्त 2021 को बीएड 2021-23 के लिए आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा का परिणाम आज शाम यानी शुक्रवार 27 अगस्त 2021 को विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड कर दिया जाएगा। समस्त छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह अपना परीक्षा परीणाम जांचने के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से 6 अगस्त 2021 को आयोजित की गई उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बीएड-2021-23 का परीणाम आज शाम शुक्रवार 27 अगस्त को लखनऊ विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड कर दिया जाएगा। राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई द्वारा परीक्षा की ये जानकारी दी गई। इस वर्ष उप्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2021 में 90 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रवेश के 75 जिलों के 1476 परीक्षा केंद्र में दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न की गई।
जानकारी के लिए आपको बतादें कि शेड्युल के अनुसार परीक्षा परीणाम के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू करने की तिथि 1 सितंबर और शैक्षणिक सत्र के आरंभ की तिथि 6 सितंबर 2021 होगी। इस प्रवेश परीक्षा में 5,20,076 विद्यार्थियों शामिल हुए और 59,229 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। परीक्षा आयोजित होने से पहले तीन बार इसकी तारीख में परिवर्तन किया जा चुका है। 6 अगस्त को आयोजित परीक्षा के पहले यह तिथि 18 जुलाई थी उसके बाद आगे बढ़कर 30 जुलाई हुई। कोरोना के कारण 19 मई को इसका आयोजन न हो सका था। इस तरह से ये आखिरकार 6 अगस्त को पूरी की गई।