24 भारतीय और 11 नेपाली नागरिकों को अफगानिस्तान से बचाया, आज पहुंचेंगे दिल्ली

नई दिल्ली. तालिबान (Taliban) के कब्जे वाले अफगानिस्तान (Afghanistan)से भारतीयों और अन्य देशों के नागरिकों का भारत आना जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को 24 भारतीय और 11 नेपाली (Nepalese) नागरिक भारत आ रहे हैं. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force flight) का विमान इन्हें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ला रहा है. विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs ) ने इस आशय की जानकारी दी है.

भारतीय वायुसेना का विशेष विमान अपने साथ अफगान नागरिकों को लेकर उड़ान नहीं भर सका. जानकारी दी गई कि तालिबान, अफगान नागरिकों को देश से बाहर नहीं जाने दे रहे. पहले तैयारी थी कि विमान को काबुल से दुशांबे ले जाया जाए और फिर वहां से एअर इंडिया की फ्लाइट के जरिए सभी को दिल्ली लाया जाए लेकिन अंतिम समय में भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से लाने का फैसला किया गया. सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना के विशेष विमान में सिर्फ 35 लोग हैं जिसमें 24 भारतीय और 11 नेपाली मूल के नागरिक हैं.

15 अगस्त को तालिबान द्वारा कब्जा किए जाने के बाद काबुल में तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारत अपने मिशन ‘ऑपरेशन देवी शक्ति’ के तहत पहले ही 800 से अधिक लोगों को वापस ला चुका है. तालिबान की बर्बरता के डर से देश से भागने की बेताब कोशिश में, एक सप्ताह से अधिक समय से काबुल हवाई अड्डे के आसपास हजारों अफगान जमा हो गए हैं.

इसके साथ ही भारत द्वारा गुरुवार को ही काबुल से लगभग 180 लोगों को एक सैन्य विमान से वापस लाने की उम्मीद है. यह जानकारी इस बारे में जानकारी रखने वालों ने दी. घटनाक्रम से जुड़े लोगों ने बताया कि जिन लोगों को निकाला जा रहा है उनमें भारतीय और कई अफगान सिख और हिंदू शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button