आजमगढ़:10 वर्षों से बंद पड़ा है विद्युत उप केंद्र, बड़ी आबादी को नहीं मिल पा रही है बिजली

आज़मगढ़ में किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए बिजली महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। अगर क्षेत्र में बिजली की पर्याप्त व्यवस्था है तो स्वता उस क्षेत्र का विकास हो जाता है बिजली की व्यवस्था के लिए सरकार काफी प्रयास कर रही है लेकिन विभागीय उपेक्षा के चलते अक्सर यह प्रयास विफल हो जाते हैं ऐसा ही मामला आजमगढ़ के बुनकर बहुल इलाके इब्राहिमपुर में देखने को मिला जहां 2011 में 3 करोड़ की लागत से एक बिजली उप केंद्र की स्थापना हुई थी और उसका बाकायदा तत्कालीन कैबिनेट मंत्री ने उद्घाटन भी किया उद्घाटन के बाद से ही वहां नियुक्त कर्मचारी गायब हो गए और धीरे-धीरे विद्युत उप केंद्र कबाड़ में तब्दील हो गया जिसकी वजह से इस इलाके के लगभग 50 गांव के लोगों को बिजली आपूर्ति में काफी समस्या का सामना करना पढ़ रहा है इनको बिजली दूसरे जनपद मऊ के जरिए मिलती है स्थानीय लोगों ने कई बार विभाग और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि उप केंद्र को शीघ्र शुरू किया जाए स्थानीय बुनकरों और किसानों को बिजली समस्या से राहत मिले.

बताते चलें कि इस मामले को 19 तारीख को स्थानीय विधायक शाह आलम ने विधानसभा में उठाया उसके बाद विभाग ने तेजी दिखानी शुरू की मुख्य अभियंता का कहना है कि हम जल्द ही इस पावर स्टेशन को ठीक करके इसे जनता को बिजली मुहैया कराना शुरू कर देंगे।

Related Articles

Back to top button