गुरुग्राम: 2 बच्चों समेत 5 लोगों की बेरहमी से हत्या, जानें पूरा मामला
गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां अनैतिक संबंधों के शक के चलते 5 लोगों की एक शख्स ने बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी. जिनमें 2 महिलाएं, 2 बच्चे और एक पुरुष शामिल है. मामला जिले के राजेंद्र पार्क का है, जहां मकान मालिक ने की अपनी पुत्रवधु, किरायेदार, किरायेदार की बीवी और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी.
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और सरेंडर किया. हत्यारोपी को अपनी पुत्रवधु और किरायेदार के बीच अनैतिक संबंधों का शक था, जिसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.