आज से खुले छठी से 8वीं तक के स्कूल, इन शर्तों का करना होगा पालन
लखनऊ. कोरोना संक्रमण (Corona Pandemic) के कम होने के बाद अब एक बार फिर लोगों का जीवन सामान्य होने की तरफ लौट रहा है. इसी क्रम में अब सरकार ने भी कुछ छूट देनी शुरू कर दी है. स्कूलों (Schools) को लेकर भी अब सरकार ने थोड़ी ढील दी है. इसी के चलते अब उत्तर प्रदेश में छठी से 8वीं तक की कक्षाएं मंगलवार यानी 24 अगस्त से लगेंगी. हालांकि ये कक्षाएं 4-4 घंटे की दो शिफ्ट में की जाएंगी. वहीं कोरोना गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा. साथ ही कुछ नियम और होंगे. अब स्कूलों में सुबह होने वाली असेंबली ग्राउंड में न होकर क्लासरूम में ही की जाएगी. साथ ही एक शिफ्ट के दौरान सिर्फ 50 प्रतिशत ही छात्र कक्षा में बैठ सकेंगे. वहीं लंच पीरियड के दौरान बच्चों को क्लास से बाहर जाने की मनाही होगी और वे क्लास में ही लंच कर सकेंगे.