बिखरी गैंग को खड़ा करना चाहती थी लेडी डॉन
जमानत पर आते ही कारोबारी को धमकाया, नहीं माना तो खुद घर के बाहर पहुंचकर की फायरिंग; गुर्गों के गिरफ्तार होते ही हो गई थी फरार
एक साल पहले जमानत पर जेल से छूटने के बाद रविवार को लेडी डॉन अनुराधा को दिल्ली की तिहाड़ जेल से कुचामन लाया गया। अनुराधा को आज कोर्ट में पेश कर परबतसर जेल भेज दिया गया है। वहां, शिनाख्त परेड के बाद वापस रिमांड पर लिया जाएगा।
दरअसल, आर्थिक तंगी और बिखरते गिरोह के आपराधिक साम्राज्य के चलते राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने कुचामन शहर के सट्टा कारोबारी सुनील कुमार गौड़ को वीडियो कॉल कर धमकाया था। रुपयों की डिमांड भी की थी, लेकिन सुनील ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया। 4 महीने बाद लेडी डॉन अनुराधा चौधरी ने गुर्गे भेज उसके घर के बाहर फायरिंग करा दहशत फैलाई थी। सूत्रों की मानें तो इस गोलीबारी के दौरान मौके पर मौजूद थी। इसे लेकर सट्टा कारोबारी ने दो मामले दर्ज कराए थे। एक साल से नागौर पुलिस लेडी डॉन अनुराधा की तलाश कर रही थी, लेकिन वो कभी नागौर पुलिस के हाथ नहीं लगी। इस बीच जिले में कई बड़े अपराधों में उसका नाम सामने आता रहा।
23 दिन पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने कुख्यात गैंगस्टर और पति काला जठेड़ी के साथ लेडी डॉन अनुराधा चौधरी को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय लेडी डॉन के पास से पिस्टल और जठेड़ी के पास रिवॉल्वर बरामद की गई थी। 14 दिन की पुलिस पूछताछ के बाद उसे तिहाड़ जेल की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था। अब दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा को कुचामन पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लाई है।
25 अगस्त को सट्टा कारोबारी को वीडियोकॉल पर धमकाया
कुचामन शहर के सट्टा कारोबारी सुनील कुमार गौड़ ने बताया था कि 25 अगस्त 2020 को एक स्विफ्ट कार में सवार होकर बहादुर सिंह डाबड़ा और श्याम सिंह नाम के बदमाश कुचामन कृषि मंडी स्थित उसके घर आए। आवाज देकर उसे घर के बाहर बुलाया। दोनों ने मोबाइल से वीडियोकॉल पर लेडी डॉन अनुराधा से बात करवाई। फोन पर लेडी डॉन ने सट्टा कारोबारी सुनील कुमार गौड़ को कहा कि पहले आनंदपाल के टाइम जो हिसाब-किताब करते थे, वह अभी भी करना है और इसे चालू रखो। डरे हुए सट्टा कारोबारी ने फोन पर हामी भी भर दी। फोन कट होने के बाद दोनों ने कारोबारी ने सुनील को जान से मारने की धमकी दी। दो दिन तक कारोबारी दहशत में रहा। फिर 27 अगस्त 2020 को कुचामन पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया।
कुचामन पुलिस की गिरफ्त में लेडी डॉन।
चार महीने बाद सट्टा कारोबारी के घर के बाहर की फायरिंग
जब सट्टा कारोबारी से अवैध वसूली नहीं हुई और पुलिस में मामला दर्ज हो गया तो लेडी डॉन अनुराधा ने 4 जनवरी 2021 को सुनील कुमार गौड़ के घर के बाहर फायरिंग करवाई। पहले तो कहा गया कि इस वारदात को लेडी डॉन के गुर्गों ने अंजाम दिया, लेकिन धीरे-धीरे ये भी सामने आया कि खुद लेडी डॉन अनुराधा भी वहां मौजूद थी। पिस्तौल से उसने ही फायरिंग की थी। इसके बाद देर रात सुनील को वॉट्सऐप पर कई कॉल किए गए। अनुराधा चौधरी लिखा हुआ मैसेज भी भेजा गया। इसके बाद अगले दिन सुबह होते ही सट्टा कारोबारी सुनील कुमार गौड़ ने कुचामन पुलिस थाने पहुंच लेडी डॉन अनुराधा और उसकी गैंग के खिलाफ एक और मामला दर्ज करवाया।
मुकदमा दर्ज होते ही लेडी डॉन लक्ष्मणगढ़ से हो गई थी फरार
सूत्रों के अनुसार पिछले साल अनुराधा जेल से छूटने के बाद लेडी डॉन अनुराधा लंबे समय से सीकर के लक्ष्मणगढ़ स्थित अपने आवास पर ही रह रही थी। सट्टा कारोबारी को धमकाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी मौलासर के डाबड़ा निवासी बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। जैसे ही पुलिस टीम ने लेडी डॉन के घर लक्ष्मणगढ़ दबिश दी तो वह मौके से फरार हो गई थी। पुलिस ने कई गुर्गों को तो पकड़ा, लेकिन पक्के इनपुट मिलने के बावजूद लेडी डॉन अनुराधा हमेशा नागौर पुलिस की पकड़ से दूर ही रही थी।