सपा करा रही जाति जनगणना
चुनाव जीतने के लिए सभी राजनीतिक दल अपने नए नए फार्मूले का इजाद चुनाव में करते हैं वही समाजवादी पार्टी ने एक ऐसा फार्मूले का इजाद किया है जिससे बीजेपी खेमे में घबराहट बढ़ गई है
समाजवादी पार्टी के 403 विधानसभा अध्यक्षों की नजर अब वोटर लिस्ट पर है समाजवादी पार्टी के सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी अब हर विधानसभा और हर गांव की वोटर लिस्ट को देखेगी,आखिर कौन सी जात के कौन से लोग कौन से गांव में रहते हैं इसके साथ-साथ उन जातीय समीकरणों को भी समाजवादी पार्टी देखेगी कि आखिर विधानसभा के हर गांव में कुल कितने वोटर है और कौन सी जाति के हैं इसके साथ-साथ वहां पर कौन सा समीकरण बैठ रहा है जातिगत समीकरण क्या है वहां का जमीनी मुद्दा क्या है इन तमाम समीकरणों को बैठाने के बाद ही पार्टी टिकट फाइनल करेगी
सूत्र यह भी बताते हैं कि पहले भी यह काम किया जाता था मगर अब यह काम सिस्टमैटिक तरीके से किया जाएगा जिससे सभी आंकड़े और समीकरण साफ साफ दिखाई दे सके हालांकि बीजेपी यह काम पहले से करते आई है मगर अब देखना यह होगा कि समाजवादी पार्टी यह रणनीति उसको कितनी सफलता दिलाती है