जम्‍मू-कश्‍मीर: सीमा के पास फिर दिखा ड्रोन, जवानों ने की फायरिंग, तलाशी अभियान जारी

जम्मू. जम्मू जिले के अरनिया सेक्टर (Arnia Sector) में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के कर्मियों ने सोमवार को सुबह-सुबह 05:30 बजे ड्रोन (Drone) जैसे कोई उड़ती चीज देखी. अरनिया सेक्‍टर में इस ड्रोन जैसी चीज के साथ लाल और पीली रोशनी भी देखी गई. इसके बाद सैनिकों ने करीब 25 राउंड गोलीबारी की है. बताया गया कि इस गोलीबारी के बाद ड्रोन पाकिस्‍तान (Pakistan) की ओर चला गया.

जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े पांच बजे जवानों ने अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आसमान में जलती-बुझती लाल-पीली रोशनी देखी. इस पर जब जवानों ने उस उड़ती वस्तु पर गोलियां चलाई तो वह पाकिस्तान की ओर चली गई. अब पुलिस और बीएसएफ की मदद से इलाके में छानबीन की जा रही है.

बता दें कि सीमा पर भारतीय जवान पूरी मुस्‍तैदी से डटे हुए हैं. इसके कारण पाकिस्‍तान सीमा पार से घुसपैठ नहीं करा पा रहा है. ऐसे में अब वह ड्रोन का सहारा लेता है. पिछले कुछ महीनों में पाकिस्‍तान की ओर से भारतीय सीमा में ड्रोन भेजे जाने की कई घटनाएं देखने को मिली हैं.

कुछ घटनाओं में पुलवामा और जम्‍मू में जवानों पर हमले की कोशिश भी की गई है. 27 जून को जम्‍मू हवाई अड्डे के वायुसेना बेस पर ड्रोन के जरिये दो हल्‍के धमाके भी किए गए थे. इसमें दो वायुसैनिक घायल हुए थे. इसके बाद से कई बार अलग-अलग इलाकों में ड्रोन देखे गए हैं. हालांकि जवान अब ड्रोन को लेकर काफी सतर्क हैं.

Related Articles

Back to top button