गहलोत सरकार की अनदेखी से भड़की जनता ने खुद शुरू कर डाले 14 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट

जयपुर. कहते हैं कि जनता के सब्र की परीक्षा सरकारों को कई बार भारी पड़ जाती है. जबकि यह कहावत राजस्‍थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में चरितार्थ साबित हुई है. दरअसल, राजधानी जयपुर के सांगानेर विधानसभा के पृथ्वीराज नगर में लंबे समय से बजट मंजूर होने के बाद जनता सीवरेज लाइन (Sewerage Line) के कार्य के शुभारम्भ का इंतजार कर रही थी, लेकिन शनिवार को जनता के सब्र का बांध टूट गया. जनता ने स्थानीय भाजपा विधायक अशोक लाहोटी (BJP MLA Ashok Lahoti) के साथ मिलकर 14 करोड़ की लागत से शुरू होने वाले सीवरेज कार्य प्रोजेक्‍ट का शुभारम्भ कर दिया.

इस दौरान भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने राज्य सरकार पर इलाके के विकास कार्य में अनदेखी करने का आरोप लगाया है. लाहोटी ने बताया कि जेडीए पृथ्वीराज नगर इलाके से विकास के नाम पर 234 कॉलोनियों से 1400 करोड रुपये का राजस्व वसूल कर चुका है, लेकिन पिछली सरकार में मंजूर की 186 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति के बाद भी जेडीए ने इलाके में विकास कार्यों के टेंडर नहीं किए.

इसके अलवा विधायक ने कहा कि जनता ने संघर्ष करके 14 करोड़ के टेंडर लगवाकर कार्य शुरू करवाए हैं. वहीं, आने वाले दिनो में जनता के साथ मिलकर संघर्ष करके इलाके में विकास कार्य शुरू करवाएंगे. इस दौरान उन्‍होंने राजस्‍थान की गहलोत सरकार पर इलाके की अनदेखी का आरोप भी लगाया है. इसके साथ भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि जनता के पैसे हैं, इसलिए जनता से ही इसका शुभारम्भ करवाया गया है. इस दौरान स्थानीय विकास समितियों के अध्यक्षों की भी अहम भूमिका रही.

इन कॉलोनियों को मिलेगा लाभ
विधायक अशोक लाहोटी ने बताया कि 14 करोड़ की लागत से डलने वाली सीवरेज लाइन से गिर्राज नगर, जेपी कॉलोनी, सुमेर नगर प्रथम व द्वितीय, शिव शक्ति नगर, श्री राधा निकुंज, पटेल नगर, भैरव नगर, दादू दयाल नगर, श्री राम विहार, सुंदर नगर, आयकर नगर, न्यू सचिवालय बिहार एवं भवानी नगर सहित कुल 15 कॉलोनियों को फायदा मिलेगा.

Related Articles

Back to top button