रक्षाबंधन 2021: भाई-बहनों में सोने, चांदी की राखियों का क्रेज, नागपुर में बढ़ी मांग
नई दिल्ली. रक्षाबंधन का त्योहार दुनियाभर में मनाया जा रहा है. अब समय के साथ त्योहार मनाने के तरीके में भी बदलाव हुआ है. राखी ने रेशम के धागे से लेकर सोने के आभूषण (Gold Rakhi) तक का सफर तय कर लिया है. महाराष्ट्र के नागपुर में सोने, चांदी और कीमती पत्थरों वाली राखियों का काफी क्रेज है. दुकानदारों का कहना है कि इन राखियों को ब्रेसलेट के तौर पर भी पहना जा सकता है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नागपुर स्थित आभूषणों की दुकानों में सोने, चांदी की कीमती राखियों की मांग में भारी इजाफा देखा जा रहा है. दुकानदार बता रहे हैं कि उन्हें इन कीमती राखियों पर ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. जूलर राजेश रोकड़े ने जानकारी दी, ‘हम सोने, चांदी, मोती आदि से बनी राखियां लेकर आए हैं, जिन्हें हाथ में ब्रेसलेट के तौर पर भी पहना जा सकता है. हमे ग्राहकों से बढ़िया प्रतिक्रिया मिली हैं.’
गुजरात में टला टीकाकारण
गुजरात सरकार ने शुक्रवार को कहा कि रक्षाबंधन त्योहार के कारण 22 अगस्त को कोविड-19 टीकाकरण अभियान स्थगित रहेगा. एक बयान में उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि रविवार को एक दिन का विराम लेने का फैसला इसलिए किया गया ताकि टीकाकरण अभियान में शामिल महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने परिवार के साथ रक्षाबंधन मना सकें. पटेल स्वास्थ्य विभाग का भी कार्यभार संभाल रहे हैं.
दिल्ली में मेट्रो सेवा के समय में बदलाव
राजधानी दिल्ली में रक्षाबंधन के मौके पर मेट्रो सेवाओं को सुबह जल्दी शुरू करने का फैसला लिया गया था. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने शनिवार को कहा कि रविवार को कई मार्गों (रूट) पर दिल्ली मेट्रो की सेवा रविवार तड़के शुरू हो जाएगी ताकि यात्रियों को रक्षाबंधन के अवसर पर सुविधा हो. सामान्य दिनों में रविवार को फेज-3 गलियारे पर मेट्रो सेवा की शुरुआत सुबह आठ बजे होती है. डीएमआरसी ने ट्वीट किया, ‘रक्षाबंधन के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो सेवाएं 22 अगस्त 2021 (रविवार) को पिंक लाइन पर सुबह साढ़े छह बजे और मैजेंटा लाइन पर सुबह छह बजे शुरू होंगी.’