Post Office- अब खाते से पैसा निकालना हुआ बेहद आसान, यहां जानिए क्या है प्रोसेस?
नई दिल्ली. पोस्ट ऑफिस (Post Office) अकाउंट से पैसा निकालना अब और भी आसान हो गया है. डाकघर ने अधिक उम्र या किसी अन्य कारण से खुद आकर अपने खाते से विड्रॉल करने में मुश्किलों का सामना करने वाले सीनियर सिटीजंस के लिए नियम आसान बना दिए हैं. सीनियर सिटीजन (Senior Citizens) को किसी अधिकृत व्यक्ति के जरिए भी अकाउंट से राशि निकालने या अकाउंट बंद (post office account) करने की अनुमति होगी. हालांकि, डिपॉजिटर्स की राशि की सुरक्षा के लिए डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट ने पोस्ट ऑफिस (Post Office) और अकाउंट होल्डर्स के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं.
फॉर्म 12 में आवेदन देना होगा
पोस्ट ऑफिस में अकाउंट होल्डर को संबंधित पोस्टमास्टर को फॉर्म 12 में एक आवेदन देना होगा.इसके जरिए एकाउंट से विड्रॉल, लोन या एकाउंट को बंद करने के लिए एक व्यक्ति को अधिकृत किया जाएगा.
अधिकृत किए गए व्यक्ति के हस्ताक्षर को एकाउंट होल्डर सत्यापित करेगा. अगर एकाउंट ज्वाइंट है तो दोनों एकाउंट होल्डर्स में से कोई भी अधिकृत व्यक्ति के हस्ताक्षर को सत्यापित कर सकता है. अधिकृत व्यक्ति पोस्ट ऑफिस का एजेंट या कर्मचारी नहीं होना चाहिए.
दस्तावेजों की पुष्टि की जाएगी
अकाउंट होल्डर को अधिकृत व्यक्ति के खुद से सत्यापित पहचान और पते के प्रमाण की कॉपी भी देनी होगी. अधिकृत व्यक्ति के जरिए अकाउंट से विड्रॉल और अन्य कार्यों की अनुमति देने से पहले दस्तावेजों की पुष्टि की जाएगी.
पोस्ट ऑफिस (Post Office) ने हाल ही में एक खास सुविधा शुरू की है, जिसके जरिए आसानी से पासपोर्ट बनवाया जा सकता है. पोस्ट ऑफिस से ही पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए पोस्ट ऑफिस के कॉमन सर्विस सेंटर (सीएसएस) काउंटर पर जाना होगा और रजिस्ट्रेशन करा कर आवेदन करना होगा.