फिर डरा रहा कोरोना, 24 घंटे में आए 34457 नए केस, 375 की हुई मौत

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना (Corona) के बढ़ते केस ने एक बार फिर डराना शुरू कर दिया है. हर दिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े तीसरी लहर (Third Wave) के संकेत देने लगे हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 34 हजार 457 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले एक दिन में 375 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 23 लाख 93 हजार 286 हो गई है.स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 61 हजार 340 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 15 लाख 97 हजार 982 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 33 हजार 964 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 57,61,17,350 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 36,36,043 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

मिजोरम में 106 बच्‍चों समेत 522 नए केस आए सामने
मिजोरम में 106 बच्चों समेत कम से कम 522 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 50,959 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण से दो रोगियों की मौत होने की खबर मिली है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 190 हो गई है. आइजोल से सबसे अधिक 281 नए मामले सामने आए हैं. कोलासिब में 93 और लांगतलाई से 46 लोग संक्रमित पाए गए. एक दिन में 7,677 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 6.79 प्रतिशत में संक्रमण मिला.

Related Articles

Back to top button