बुलंदशहर में जहरीली शराब से 3 लोगों की मौत का आरोप, जिला प्रशासन में हड़कंप
बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर (Bulandshahr) में गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव ओलढा में पिछले 3 दिनों में 3 व्यक्तियों मौत संदिग्ध हालत में मौत हो जाने के कारण गांव में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों ने गांव में जहरीली शराब बिक्री और उसी को पीने के कारण मौत हो जाना का दावा किया है. घटना से पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. डीएम और एसएसपी सहित तमाम अधिकारियों ने आज गांव में जाकर हालत जाने जिस शराब ठेके से शराब बेचने का मामला बताया जा रहा था, उसको सील किया गया है. सरकारी ठेके से शराब के सैंपल लिए गए हैं. ग्रामीणों और मृतक परिजनों की मांग है मृतकों को आर्थिक सहायता प्रशासन या शासन स्तर पर दी जाये.
बुलंदशहर के जिलाधिकारी और एसएसपी गुलावठी थाना क्षेत्र के ओलढा गांव में पहुंचे, जहां ये जानने का प्रयास किया है कि गांव में कितनी मौतें शराब से हुई हैं? प्रशासन को जैसे ही मौतों की सूचना मिली तो डीएम व एसएसपी मौके पर पहुंचे और गांववालों से अलग-अलग बात कर सब से जानकारी ली है. गांव में मौत का कारोबार कौन चला रहा है?
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में ही नकली शराब का धंधा हो रहा है. जहरीली शराब को सस्ते दामों पर लाकर लोग गांव में बिक्री कर रहे हैं, जिसको गांव के आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति खरीद लेते हैं और पीकर बीमार हो रहे हैं या फिर मौत के शिकार बन रहे हैं. पिछले 3 दिनों में 3 मौत हो चुकी हैं, जिनमें 2 मौत 17 तारीख को हुई और एक मौत आज हुई है. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने थाना पुलिस को दी और जिस पर तमाम पुलिस व प्रशासन और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे