देश में कोरोना के 36,571 नए मामले, 540 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाल का क्रम जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 36,571नए मामले पाए गए और 540 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 36, 555 लोग डिस्चार्ज हुए. नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 3,63,605, डिस्चार्ज केस 3,15,61,635  और मृतकों की संख्या 4,33,589 हो गई है. नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 3,23,58,829 हो चुकी है.  वहीं कोविड रोधी वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में अब तक दी गई कोविड-19 टीके की कुल खुराकों की संख्या 57.16 करोड़ को पार कर गई है, जिसमें बृहस्पतिवार को दी गई 54 लाख से अधिक खुराक शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बृहस्पतिवार को 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 26,66,831 लाभार्थियों को पहली खुराक मिली, जबकि 6,01,437 को दूसरी खुराक दी गई।

बच्चों के लिए कोविड रोधी टीका ‘बहुत जल्द’ उपलब्ध होगा: मांडविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि बच्चों के लिए विकसित किए जा रहे कोविड 19 टीके को लेकर जारी अनुसंधान के नतीजे अगले महीने आ सकते हैं और यह टीका ‘बहुत जल्द’ उपलब्ध हो सकता है. उन्होंने कहा कि केंद्र कोरोना वायरस के खिलाफ देश के प्रत्येक नागरिक का टीकाकरण करने को लेकर प्रतिबद्ध है.

मांडविया ने राजकोट में कहा, ‘ हमारा उद्देश्य प्रत्येक नागरिक का टीकाकरण करना है. भारत सरकार पहले ही जाइडस कैडिला और भारत बायोटेक को बच्चों के लिए कोविड 19 टीका विकसित करने के लिए अनुसंधान करने की अनुमति दे चुकी है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि उनके शोध के नतीजे अगले महीने आ जाएंगे. मुझे विश्वास है कि बच्चों के लिए टीके बहुत जल्द उपलब्ध होंगे.’एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के दो से 18 वर्ष आयु वर्ग के बीच दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षणों के आंकड़े सितंबर तक आ सकते हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 61 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 10,03995 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि आज संक्रमण के 61 मामले सामने आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 10, दुर्ग से 10, बालोद से एक, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से दो, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से दो, रायगढ़ से दो, कोरबा से दो, जांजगीर चांपा से तीन, कोरिया से एक, जशपुर से पांच, बस्तर से 11, कोंडागांव से एक, दंतेवाड़ा से दो और सुकमा से छह मामले है.

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 1003995 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 9,89,485 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 959 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,551 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,831 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3139 लोगों की मौत हुई है.

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 18 नये मामले सामने आये
मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नये मामले सामने आये और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,92,081 हो गयी. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,515 है. प्रदेश में वर्तमान में कोविड-19 के केवल 95 उपचाराधीन मामले हैं.उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 7,92,081 संक्रमितों में से अब तक 7,81,471 मरीज स्वस्थ हो गये हैं.अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 रोधी टीके की 4,27,870 खुराक दी गई. इसके साथ प्रदेश में अब तक कुल 3,95,80,879 खुराक दी जा चुकी है.

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1702 नये मामले
तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1702 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 25,95,935 पर पहुंच गयी है . स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी . विभाग ने बुलेटिन जारी कर बताया कि प्रदेश में 29 और लोगों की मौत के साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या अब तक 34,639 हो गयी है.बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1,892 लोग संक्रमण से ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 25,41,432 हो गयी है. इसके अनुसार राज्य में 19,864 मामले उपचाराधीन हैं .

Related Articles

Back to top button