‘Who is Tej Pratap’ पर बिफरे लालू के लाल, RJD दफ्तर पर बोल सकते हैं धावा!

पटना. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के बारे में राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के ‘Who is Tej Pratap’ वाले बयान से लालू के लाल इतने लाल हो गए हैं कि पार्टी के भीतर कोहराम मचा हुआ है. तेज प्रताप ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ रौद्र रूप धारण कर लिया है. लालू के लाल ने अब ठान लिया है कि आरजेडी में उनकी पहचान पूछने वाले जगदानंद सिंह पर कार्रवाई कराए बिना वो अब शांत नहीं बैठेंगे. यही नहीं तेज प्रताप ने बातचीत में यह ऐलान भी कर दिया कि वो डंके की चोट पर शुक्रवार को आरजेडी दफ्तर भी पहुंचेंगे और जरूरत पड़ी तो लोगों को अपनी पहचान भी बता देंगे कि वो लालू यादव की संतान हैं, जो किसी से नहीं डरते.

तेज प्रताप यादव ने सीधे सीधे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.  तेज प्रताप ने यह भी बताया कि वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से इस बाबत न सिर्फ शिकायत करेंगे, बल्कि जगदानंद सिंह पर कार्रवाई की मांग भी करेंगे. जब तक कार्रवाई नहीं होती वो पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में शामिल भी नहीं होंगे. तेज प्रताप के गुस्से का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तेज प्रताप जगदानंद सिंह के खिलाफ मुकदमा करने तक को भी तैयार हैं.

इशारों-इशारों में तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव के खास सलाहकार संजय यादव पर भी हमला बोल रहे हैं. वहीं, तेज प्रताप ने इनपर चुटकी लेते हुए कहा कि आज पार्टी के भीतर धृतराष्ट्र और शकुनी जैसे लोग हम दोनों भाइयों को एक-दूसरे से दूर करने में लगे हैं, जिसमें वो सफल नहीं हो पाएंगे. तेज प्रताप ने यहां तक कह दिया कि अगर ऐसे लोग तेजस्वी यादव के साथ रहते हैं तो तेजस्वी का मुख्यमंत्री बनना संभव नहीं है.

Related Articles

Back to top button