Assembly Election 2022 : मिशन में जुटी आम आदमी पार्टी, इन राज्यों पर है पैनी नजर
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) अब दिल्ली के बाद कई राज्यों में न केवल संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है बल्कि सत्ता पर काबिज होने की पुरजोर कोशिश में भी जुट गई है. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कई राज्यों में सीधे तौर पर कमान संभाल रहे हैं. साथ ही इन राज्यों में अरविंद केजरीवाल सीएम कैंडिडेट भी उतार रहे हैं जिससे कि उन राज्यों में उन नामी चेहरों को ही सामने रखकर चुनावी समर में उतरा जा सकेगा. आप पार्टी इस रणनीति तेजी से काम भी कर रही है.
इस बीच देखा जाए तो आप पार्टी खासकर भाजपा शासित राज्यों पर पैनी नजर बनाये हुये और आम जनता की भाजपा से बढ़ रही नाराजगी और कांग्रेस की कमजोर जमीन पर आप की झाडू को मजबूत करने की पूरी कोशिश भी कर रही है. पार्टी ने छह राज्यों में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के चलते मिशन-2022 की रणनीति बनाई है. इस रणनीति के तहत ही आम आदमी पार्टी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) का रास्ता मजबूत कर सकेगी.
बताते चलें कि आम आदमी पार्टी (AAP) अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुकी है. पार्टी इन राज्यों में चुनावी रणनीति बनाने को लेकर काम कर रही है. आम आदमी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनावों में पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और गोवा राज्य के चुनावी समर में उतरने की रणनीति तैयार कर रही है.
पार्टी इन राज्यों के लिए लोकल चेहरे को आगे बढ़ाकर और उसे सीएम कैंडिडेट के रूप में प्रोजेक्ट करके चुनाव लड़ना चाहती है. पार्टी इन चुनावों में आम जनता के उपर पैराशूट नेता को थोपने की जगह लोकल चेहरे को ही सीएम कैंडिडेट प्रोजेक्ट करना चाहती है, जैसा कि उत्तराखंड में पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल के चेहरे पर ही लड़ने की घोषणा कर दी है. कोठियाल को उत्तराखंड का सीएम कैंडिडेट घोषित कर दिया गया है.
उत्तराखंड के बाद अब पार्टी बाकी राज्यों में भी एक के बाद एक सीएम कैंडिडेट के नाम का ऐलान करने की तैयारी में जुटी हुई है. उत्तराखंड के बाद पार्टी अब पंजाब पर पूरा फोकस करना चाहती है. और जल्द ही वहां पर भी सीएम कैंडिडेट के रूप में चेहरे का ऐलान कर सकती है. इसके संकेत पिछले दिनों दिल्ली में हुई पंजाब के नेताओं की राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथ हुई मीटिंग के बाद दिए गए थे.
इसके अलावा पार्टी उत्तर प्रदेश राज्य के खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पूरा दमखम लगाए हुए हैं. उत्तर प्रदेश की कमान लोकसभा सांसद संजय सिंह ने संभाली हुई है. हालांकि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में किसान आंदोलन के चलते किसान महापंचायतों को संबोधित भी कर चुके हैं. इसके अलावा सीएम केजरीवाल गोवा का दौरा भी कर चुके हैं. अगले साल 2022 में वह विधानसभा की 40 सीटों पर भ चुनाव होने हैं. पार्टी यहां भी अपने को मजबूत करने की कोशिश में जुटी हुई है.
वहीं आम आदमी पार्टी गुजरात के सूरत निकाय चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद काफी उत्साहित है. पार्टी गुजरात में सीएम चेहरा तलाश कर रही है जो कि वहां पर भाजपा सरकार को चुनौती देने में सक्षम हो. वहीं, गोवा में भी पार्टी खासकर बिजली के मुद्दे पर भाजपा सरकार (BJP Government) को घेरने का काम कर चुकी है. ऐसा ही काम हिमाचल प्रदेश को लेकर किया जा रहा है.
पंचायत और जिला पंचायतों के चुनाव में AAP ने यूपी में अच्छा प्रदर्शन किया
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी पहले से ही पूरे जोर-शोर से उतरी हुई है. पंचायत और जिला पंचायतों के चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने यूपी में अच्छा प्रदर्शन किया है. यहां पर पूरी कमान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह संभाले हुए हैं.आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि गोवा में विधायकों की खरीद-फरोख्त का गोरखधंधा जोर शोर से चलता है. ऐसे में अब आम आदमी पार्टी ने यहां पर जनता से हो रही ठगी का जवाब देने की रणनीति तैयार की है. पार्टी दिल्ली की तरह ईमानदार, साफ स्वच्छ और जनता को उनका अधिकार दिलाने वाली सरकार देना चाहती है.