अखिलेश के गढ़ से चाचा शिवपाल की पार्टी ने फूंका 2022 चुनाव का बिगुल, किया ये ऐलान
आजमगढ़. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व आजमगढ़ (Azamgarh) सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के गढ़ से चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (PSP) ने 2022 की चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी प्रगतशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने मुबारकपुर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रसपा के प्रदेश महासचिव रामदर्शन यादव ने कहा कि पार्टी वर्ष 2022 के चुनाव में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव का बिगुल आजमगढ़ जिले से फूंक दिया. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की यह कार्यकर्ता सम्मेलन मुबारकपुर विधानसभा में आयोजित हुई, जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव रामदर्शन यादव ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सम्मेलन भी आयोजित किये जा रहे है. उन्होने कहा कि मंडल मुख्यालय की रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के आने की प्रबल संभावना है.
उन्होने कहा कि आज प्रदेश की योगी सरकार से किसान, मजदूर, नौजवान सभी वर्ग व समुदाय के लोग परेशान है. इसके लिए पार्टी अपने उर्जावान कार्यकर्ताओं को अभी से मैदान में जुट जाने का निर्देश दिया गया है. उन्होने कहा कि सरकार को कोविड के प्रबंन्धन, महंगाई, भ्रष्ट्राचार और कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाकर पार्टी विकास के मुद्दे को लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी.