क्या विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सीएम फेस नहीं होंगी प्रियंका गांधी! बढ़ी पार्टी की टेंशन
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की पार्टी के भीतर उठती मांग के विपरीत पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी धीरज गुर्जर (Dheeraj Gurjar) बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कार्यकर्ता और ‘कांग्रेस का पंजा’ ही चुनाव में पार्टी का चेहरा होंगे.
प्रदेश सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में कहा, ‘कांग्रेस कभी भी अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करके चुनाव नहीं लड़ती. हमारे पार्टी कार्यकर्ता और हमारा पंजा (कांग्रेस का चुनाव चिन्ह) विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा होंगे.’
पार्टी लाइन से क्यों अलग दिया बयान
गौरतलब है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी ने पिछले दिनों कहा था कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगी. इसके अलावा पार्टी के विभिन्न मंचों पर प्रियंका को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग कई बार उठ चुकी है. यही नहीं, धीरज गुर्जर के इस बयान से पार्टी की मुश्किल बढ़ सकती है, क्योंकि यूपी में कांग्रेस को कोई ऐसा नेता नहीं है, जिसके सहारे चुनाव की नैया पार लग सके.
विरोधियों के आरोप बे-सिरपैर
प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश में ‘राजनीतिक पर्यटक’ होने के विपक्ष के दावों पर गुर्जर ने कहा कि प्रियंका कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव हैं, न कि उत्तर प्रदेश इकाई की अध्यक्ष. वह राष्ट्रीय नेता हैं और उन्हें अन्य जगहों पर भी समय देना होता है. विरोधियों के आरोप बे-सिरपैर के हैं. बता दें कि यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि देश से अधिक विदेशों में रहने वाले कांग्रेसी नेता यूपी की जनता की फिक्र छोड़ दे. यूपी की जनता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि डेढ़ साल तक यूपी में कदम न रखने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा अपने आप को यूपी की जनता हितैषी बताती हैं. सच यह है कि कांग्रेस पार्टी ने कोरोना काल के दौरान जनता की किसी भी तरीके से मदद नहीं की. यूपी की जनता समझदार है. जिला पंचायत में वह कांग्रेस को अपना जवाब सुना चुकी है.
इसके अलावा प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में गुर्जर ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रदेश के सभी 75 जिलों में पार्टी कार्यकर्ता एक-एक ग्राम पंचायत में 75 घंटे गुजारेंगे. इस दौरान वे दिन में एक घंटे श्रमदान भी करेंगे.