जानिए किसेऔर क्यों केंद्रीय मंत्री ने कहा- अगर यह BJP नेता है तो फौरन निकालो
हरदोई. मोदी मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) के विस्तार के बाद जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) लेकर जा रहे मंत्री अजय मिश्रा (Minister Ajay Mishra) का सोमवार को जगह-जगह स्वागत किया गया. हरदोई (Hardoi) स्थित बीजेपी कार्यालय में मंत्री अजय मिश्रा ने सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की. इसके बाद निरीक्षण भवन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने केंद्र और प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं को गिनाया.
मंत्री अजय मिश्रा ने इस दौरान यूपी में 300 से ज्यादा सीट जीतकर सरकार बनाने का दावा भी किया. मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम करती है. मंत्री जी अभी प्रेस कांफ्रेंस कर ही रहे थे कि अचानक कमरे में चिल्लाने की आवाज आने लगी. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक बीजेपी का एक कार्यकर्ता जोर-जोर से चिल्लाता हुआ अपना दुखड़ा मंत्री को बताने लगा. उसका कहना था कि पुलिस ने उसके खिलाफ झूठा हरिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. पार्टी कार्यकर्ता का यह भी कहना था कि हम ब्राह्मण हैं और हमको ब्राह्मण होने के नाते परेशान किया जा रहा है.