राज्य शिक्षा केंद्र के बीएड कॉलेजों में 16 अगस्त से शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया
MP BEd Admission 2021 : मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित 7 अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय और 2 प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थानों में बीए पाठ्यक्रम में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, बीएड पाठ्यक्रम में एडमिशन 16 अगस्त 2021 से शुरू होंगे।
सरकार के आदेश के अनुसार, वर्ष 2021-22 में शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों में 50 प्रतिशत सीटों पर विभागीय एवं शेष 50 प्रतिशत सीटों पर गैर विभागीय अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।
स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केन्द द्वारा संचालित प्रदेश के 7 अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय और 2 प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थानों में संचालित बी.एड. पाठ्यक्रम में ऑनलाईन प्रवेश 16 अगस्त 2021 से प्रारंभ किए जा रहे है। pic.twitter.com/62V3MS694u
— School Education Department, MP (@schooledump) August 13, 2021
इससे पहले शिक्षा विभाग ने बताया था कि राज्य के शिक्षा विभाग ने राज्य शिक्षा केंद्र के अंतरगत 43 शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, 07 अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, 02 प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान, 01 शासकी मनोविज्ञान एवं संदर्शन महाविद्यालय और 01 पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान संचालित है। इन संस्थानों में चल रहे सभी पाठ्यक्रम दो वर्षीय हैं। इन संस्थानों में पहले सरकारी स्कूलों के विभिन्न कैडर टीचर्स के लिए रिजर्व थीं लेकिन अब यह बाध्यता खत्म कर दी गई है। यानी अब प्राइवेट संस्थानों के छात्र भी सरकारी बीएड/डीएलएड कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं।
शिक्षा विभाग के नोटिस के अनुसार, 28-06-2013 में निर्धारित किए गए प्रवेश कैलेंडर के अनुसार ही प्रवेश की तिथियां निर्धारित हैं। यानी पिछले वर्षों के कार्यक्रम के अनुसार, इस साल भी प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। प्रवेश अंतिम तिथियों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया।