15 अगस्त 1947 की ट्विटर टाइमलाइन
चौंकिए मत देखिए! अगर ट्विटर होता तो कैसे ट्रेंड करती भारत की आजादी; गांधी, नेहरू, पटेल और जिन्ना के ट्वीट्स
ट्विटर के जरिए कही जा रही ये किस्सागोई 14 अगस्त 1947 की शाम से लेकर 15 अगस्त को लाल किले पर झंडा फहर जाने तक की है। कम ही लोगों को पता है कि पाकिस्तान भले ही 14 अगस्त को अपनी आजादी का जश्न मनाता हो, लेकिन असल में उसे भी 14 और 15 अगस्त की दरमियानी रात ठीक 12 बजे भारत के साथ ही अंग्रेजों से आजादी मिली थी।
दोनों देशों के इतिहास में ये दो दिन सबसे खास हैं। आखिरी वायसराय माउंटबेटन के पास भारत को आजाद करने के साथ उसके दो हिस्से करके बनाए गए पाकिस्तान को भी आजाद करने की दोहरी जिम्मेदारी थी। यही वजह थी कि माउंटबेटन एक दिन पहले यानी 14 अगस्त 1947 को मोहम्मद अली जिन्ना के साथ कराची में पाकिस्तान को आजाद करने की रस्म अदायगी में शामिल हुए। अगस्त 1947 के ये दो दिन काफी गहमागहमी भरे थे। उन दिनों के लिए ट्विटर भले ही काल्पनिक है, लेकिन इसमें शामिल सभी फैक्ट्स ऐतिहासिक रूप से परखे हुए और उसके किरदार असली हैं।
तो आइए देखते हैं कि 14 अगस्त की सुबह 6 बजकर 49 मिनट पर सूरज उगने से लेकर 15 अगस्त की शाम 7 बजकर 2 मिनट के बीच दोबारा सूरज ढलने तक उन दो दिनों के दौरान ये खास किरदार कैसे और क्या ट्वीट करते?
इन किरदारों में महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, मोहम्मद अली जिन्ना, माउंटबेटन, राजेंद्र प्रसाद, सरदार पटेल, डॉ. अम्बेडकर, खुशवंत सिंह शामिल हैं। उन दिनों ये सभी दिल्ली और कराची में मौजूद थे….