जम्‍म-कश्‍मीर : 15 अगस्‍त से पहले बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, जैश के 4 आतंकी पकड़े गए

श्रीनगर. जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu-Kashmir) में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Security Forces) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने जम्‍मू से जैश ए मोहम्‍मद (Jaish-e-Mohammed) आतंकी संगठन से जुड़े 4 आतंकियों (Terrorist) को गिरफ्तार किया है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आतंकी 15 अगस्‍त के दिन जम्‍मू और कश्‍मीर में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने के फिराक में थे.

जानकारी के मुताबिक जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने जम्‍मू से चार जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने बताया है कि पाकिस्‍तान में बैठे उनके आका 15 अगस्त को भारत में एक बड़ी साजिश को अंजाम देना चाहते थे. ये हमले जम्मू व कश्‍मीर में करने की तैयारी थी. आतंकियों ने बताया कि वह गाड़ियों में आईई़डी फिट करने वाले थे. आतंकियों का खुलासा किया है कि वह देश भर में हमले की तैयारी कर रहे थे. पकड़े गए आतंकियों की पहचान- तौसीफ अहमद शाह ऊर्फ शौकत ऊर्फ अदनान निवासी शोपियां कश्‍मीर, इजहार खान ऊर्फ सोनू खान निवासी शामली उत्‍तर प्रदेश, जहांगीर अहमद भट्ट निवासी पुलवामा और मुतिंजर मंजूर निवासी पुलवामा के रूप में हुई है.

Related Articles

Back to top button