स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज देश को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति

नई दिल्ली.  75वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2021) की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज देश को संबोधित करेंगे. संबोधन शाम 7 बजे से शुरू होगा. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक उनके संबोधन का प्रसारण आकाशवाणी के सभी स्टेशन और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर किया जाएगा. राष्ट्रपति का संबोधन बारी-बारी से हिन्दी और अंग्रेजी में प्रसारित किया जाएगा. दूरदर्शन पर हिंदी और अंग्रेजी में संबोधन के प्रसारण के बाद क्षेत्रीय चैनलों द्वारा क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारण किया जाएगा. आकाशवाणी रात 9 बजकर 30 मिनट पर क्षेत्रीय भाषा के संस्करणों का प्रसारण करेगा.

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह हमेशा की तरह ऐतिहासिक लाल किले से होगा. जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इस बार ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी भी इस खास समारोह में शामिल होंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन के लिए लोगों की राय मांगी है. ऐसे में पीएम के संबोधन में आपकी भी बात शामिल हो सकती है.

Related Articles

Back to top button